WhatsApp में बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, अभी यूज करें ऐप का ये खास फीचर How to change whatsapp chat themes to get a unique and personalized experience when chatting, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to change whatsapp chat themes to get a unique and personalized experience when chatting

WhatsApp में बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, अभी यूज करें ऐप का ये खास फीचर

WhatsApp में यूजर्स को चैट थीम बदलने का खास विकल्प दिया जा रहा है। आइए बताएं कि इस फीचर को कैसे यूज किया जा सकता है और आप चैटिंग ऐप का लुक और फील कैसे बदल सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp में बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, अभी यूज करें ऐप का ये खास फीचर

आजकल यूजर्स अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी पर्सनलाइज और अलग बनाने के लिए ऐप्स में मिलने वाले थीम्स फीचर का यूज करना पसंद करते हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप्स में से एक WhatsApp भी अपने यूजर्स को चैट थीम बदलने का ऑप्शन दे रहा है। इससे आप अपनी चैट विंडो को अपनी पसंद और मूड के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि वॉट्सऐप चैट थीम कैसे बदली जाती है, तो हम इसका तरीका बता रहे हैं।

वॉट्सऐप ‘डार्क मोड’ और ‘लाइट मोड’ का ऑप्शन तो देता ही है, साथ ही यूजर्स के लिए कस्टम वॉलपेपर और चैट थीम बदलने का फीचर भी मिलने लगा है। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें

सबसे पहले तय करें कि आपने गूगल प्ले स्टोर (Android) या ऐप स्टोर (iOS) से वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल किया है, क्योंकि थीम फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ऐप का अपडेटेड वर्जन जरूरी है।

 

ये भी पढ़ें:WhatsApp में मेसेज भेजने का क्रिएटिव अंदाज, ऐसे सबसे अलग दिखेंगे आपके चैट

WhatsApp में डार्क और लाइट मोड बदलने के स्टेप्स

Android में:

1. वॉट्सऐप खोलें।

2. ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स (Menu) पर टैप करें।

3. Settings (सेटिंग्स) पर जाएं।

4. Chats (चैट्स) पर टैप करें।

5. Theme (थीम) का विकल्प चुनें।

6. अब यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे: Light (लाइट) और Dark (डार्क)। अपनी पसंद के हिसाब से एक को चुनें और ‘OK’ पर टैप करें।

iPhone में:

iOS में वॉट्सऐप सिस्टम थीम को फॉलो करता है। आप इस तरह थीम बदल सकते हैं,

1. अपने iPhone की Settings में जाएं।

2. Display & Brightness पर टैप करें।

3. Light या Dark मोड चुनें।

व्हाट्सएप की थीम अपने आप iPhone की थीम के साथ बदल जाएगी।

ये भी पढ़ें:ट्रिक: WhatsApp पर आया किसका मेसेज या कॉल? बिना फोन देखे पता चल जाएगा

चैट बैकग्राउंड (वॉलपेपर) और थीम कैसे बदलें?

आप किसी भी चैट का वॉलपेपर या थी भी बदल सकते हैं जो चैट को एक नया लुक देता है। Android और iPhone दोनों में लगभग एक जैसे ही स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

- वॉट्सऐप ओपेन करें और उस चैट को खोलें जिसका वॉलपेपर या थीम बदलना है।

- ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (Android) या कॉन्टैक्ट नाम पर टैप करें (iPhone), फिर नई स्क्रीन दिखाई देगी।

- Chat Theme (चैट थीम) ऑप्शन पर टैप करें।

- यहां आपको 20 से ज्यादा अलग-अलग चैट थीम्स मिलेंगे, जिनमें से चुना जा सकता है।

- यहां आपको चैट कलर और वॉलपेपर ऑप्शन भी मिल जाएगा। आप पसंद के हिसाब से थीम या वॉलपेपर सेट कर सकते हैं और अपने किसी फोटो को भी वॉलपेपर बना सकते हैं।

बता दें, जल्द ही यूजर्स को और नए चैट थीम्स, कलर कस्टमाइजेशन और एनिमेटेड बैकग्राउंड जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। इससे चैटिंग एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।