गाली को विरोध करने पर पिता-पुत्र को पीटा
Badaun News - कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी में एक परिवार ने गालीगलौज का विरोध किया, जिसके चलते दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट में पिता और पुत्र घायल हुए। पीड़ित ने बताया कि एक युवक शराब के नशे में गाली...

कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी में गालीगलौज का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंगों ने परिवार के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए। गांव निवासी पीड़ित नौनीराम पुत्र बाबूराम ने बताया कि वह अपने गांव में एक जगह बैठा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक अपने साथियों के साथ आया और उसने शराब के नशे में गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध किया, तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए उनके पुत्र आशाराम के साथ भी दबंगों ने मारपीट कर दी। जिसमें उनके और पुत्र आशाराम चोट आई है।
क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।