Severe Heatwave Hits Lakhimpur Temperatures Reach 38 C Amidst Weather Alerts 38 डिग्री की गर्मी से लोग बेहाल, आंधी-पानी के भी आसार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSevere Heatwave Hits Lakhimpur Temperatures Reach 38 C Amidst Weather Alerts

38 डिग्री की गर्मी से लोग बेहाल, आंधी-पानी के भी आसार

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सोमवार को भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया। सुबह थोड़ी राहत थी, लेकिन दोपहर तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना जताई है। लोग गर्मी से बचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 20 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
38 डिग्री की गर्मी से लोग बेहाल,  आंधी-पानी के भी आसार

लखीमपुर। भीषण गर्मी ने सोमवार को लोगों को परेशान कर दिया। सुबह के समय मौसम कुछ हद तक राहत भरा जरूर रहा, जब आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। लेकिन सुबह 9 बजे के बाद सूरज की तेज किरणों ने धीरे-धीरे तापमान में इजाफा करना शुरू कर दिया। दोपहर तक पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे गर्मी असहनीय हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार को जहां पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और लू जैसे हालात बने रहे। शहर की सड़कों पर दोपहर के वक्त सन्नाटा छाया रहा।

आमतौर पर भीड़भाड़ वाले बाजारों और चैराहों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। अधिकतर लोगों ने घर के भीतर रहना ही बेहतर समझा। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे भी पूरी तरह गर्मी से बचाव की तैयारी करके निकले। महिलाएं और बच्चे छाता लेकर चलते देखे गए, तो पुरुषों ने अंगोछा, गमछा या तौलिया से सिर और चेहरा ढक रखा था। गर्म हवा और धूप के कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है, हालात हीटवेव जैसे बनते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और वृद्धि होने और लू चलेगी। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को गर्मी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि धूप में अधिक देर रहने से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।