भारत में बनने लगे iPhone 16 और iPhone 16e, टाटा की फैक्ट्री में शुरू हुई असेंबलिंग
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी होसुर फैक्ट्री में iPhone 16 और iPhone 16e समेत दूसरे iPhone मॉडल्स की असेंबलिंग शुरू कर दी है। टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच ने मोबाइल फोन असेंबली शुरू करने के लिए प्लांट में एक नए यूनिट की शुरुआत की है।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी होसुर फैक्ट्री में iPhone 16 और iPhone 16e समेत दूसरे iPhone मॉडल्स की असेंबलिंग शुरू कर दी है। यह जानकारी ईटी ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। मामले से जुड़े जानकारों ने ईटी को बताया कि टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच ने मोबाइल फोन असेंबली के लिए प्लांट में एक नए यूनिट की शुरुआत की है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इससे टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन सप्लाई चेन प्लेयर के रूप में उभरने में मदद काफी मदद मिल सकती है। स्मार्टफोन सप्लाई चेन प्लेयर के तौर पर मार्केट में फॉक्सकॉन जैसी ताइवानी फर्मों का पहले से ही काफी दबदबा है।

बहुत लोगों लोगों को मिल सकता है रोजगार
रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इससे पहले कर्नाटक में अपने विस्ट्रॉन फैक्ट्री में असेंबली कर रही थी। रिपोर्ट के अनुसार कुछ महीने पहले टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने होसुर कैंपस में एक नए प्लांट में असेंबली शुरू की है, जहां अभी लगभग दो लाइनें हैं और कुछ समय में कम से कम चार और लाइनों की शुरुआत हो सकती है। सूत्र ने ईटी को बताया कि कि हर लाइन में 2,500 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकता है क्योंकि इसमें एंड-टू-एंड असेंबली शामिल है।
नई असेंबली यूनिट विस्ट्रॉन प्लांट के ऑपरेशन्स से भी बड़ी
सोर्स ने कहा कि होसुर में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के नई असेंबली यूनिट विस्ट्रॉन प्लांट के ऑपरेशन्स से भी बड़ी होगी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स तेजी से विस्तार कर रहा है और उसने अन्य ऐपल सप्लायर्स- विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन की भारतीय शाखाओं का अधिग्रहण किया है। ईटी ने कहा कि सोमवार को प्रेस टाइम तक ऐपल और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है।
फुल स्केल असेंबली में उतरना एक रणनीतिक कदम
काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, 'टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए फुल स्केल असेंबली में उतरना एक रणनीतिक कदम हो सकता है क्योंकि यह दूसरी सप्लाई चेन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप के अवसरों के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड ऑफर करता है और देश में अधिक वैल्यू एडिशन के लिए महत्वपूर्ण है।' विशेषज्ञों ने ईटी को बताया कि इस विकास से ऐपल को भी लाभ होगा।
सप्लाई चेन जोखिम को कम करने के लिए ऐपल अच्छी स्थिति में
प्रभु राम (साइबरमीडिया रिसर्च में इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट) ने कहा, 'फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के तेजी से विस्तार और ऑपरेशनल मैच्योरिटी हासिल करने के साथ, निर्यात और घरेलू दोनों बाजारों के लिए प्रोडक्शन में तेजी लाते हुए सप्लाई चेन जोखिम को कम करने के लिए ऐपल अच्छी स्थिति में है।' उन्होंने कहा कि ऐपल भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत और चीन पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है। ऐसे में दो मजबूत, परिपक्व सप्लायर्स की मौजूदगी उस ग्रोथ को पाने में सहायक होगी।
(Photo: ZDNET)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।