गजब की डील! Samsung फोन पर ₹34 हजार की छूट, बीच से मुड़ जाती है स्क्रीन
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का फ्लिप स्टाइल में मुड़ने वाला फोन Samsung Galaxy Z Flip 5 5G ग्राहकों को तगड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। लॉन्च प्राइस के मुकाबले यह बेहद सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है।
अगर आप एक प्रीमियम फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट थोड़ा सीमित है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Samsung Galaxy Z Flip 5 5G, जो पिछले साल 99,999 रुपये कीमत पर लॉन्च हुआ था, अब भारी डिस्काउंट के साथ इसे केवल 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Amazon पर चल रही इस शानदार डील में बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इस डील की डिटेल्स और फोन के फीचर्स के बारे में।

Samsung Galaxy Z Flip 5 5G का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट फिलहाल अमेजन पर 66,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पर RBL बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 7.5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिससे इसका इफेक्टिव प्राइस 65,999 रुपये हो जाता है। ऐसे में लॉन्च प्राइस के मुकाबले यह 34,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
वहीं, अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप उसे एक्सचेंज में देकर 61,250 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज पर मिलने वाला फायदा आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करेगा।
ऐसे हैं Samsung Galaxy Z Flip 5 5G के स्पेसिफिकेशंस
मुड़ने वाले सैमसंग फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X इनर डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले भी है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है और OneUI 5.1.1 पर आधारित है। कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे हैं (वाइड और अल्ट्रा-वाइड), जबकि फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6e, Bluetooth 5.3, और USB टाइप-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही यह IPX8 रेटिंग के साथ वॉटर रेसिस्टेंट भी ऑफर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।