Realme GT सीरीज का पावरफुल फोन, लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक, बहुत कुछ है खास realme gt 7t renders specification and price leaked ahead on launch know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7t renders specification and price leaked ahead on launch know details

Realme GT सीरीज का पावरफुल फोन, लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक, बहुत कुछ है खास

रियलमी GT 7T 27 मई को मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। साथ ही इस फोन की कीमत भी लीक हो गई है। लीक के अनुसार फोन में कंपनी 7000mAh की बैटरी दे सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

रियलमी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme GT 7T है। फोन रियलमी GT 7 के साथ 27 मई को लॉन्च होने वाला है। इसी बीच टिपस्टर सुधांशु ने इस फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। साथ ही टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस फोन की संभावित कीमत के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं डीटेल। टिपस्टर सुधांशु के X पोस्ट के अनुसार यह फोन ब्लैक, येलो और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।

Realme GT सीरीज का पावरफुल फोन, लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक, बहुत कुछ है खास

फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले सेंटर पंच-होल वाला है। इस फोन में आपको फ्लैट एज और नैरो बेजल्स देखने को मिलेंगे। फोन के राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर बटन दिया गया है। फोन का पावर बटन ऑरेंज कलर का है। फोन बॉक्सी फ्रेम और राउंड कॉर्नर के साथ आएगा। फोन के रियर में बड़ा स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे ऑफर करने वाली है। वहीं, फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप-C पोर्ट, स्पीकर वेंट्स, प्राइमरी माइक और सिम ट्रे लगा है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

टिपस्टर सुधांशु के अनुसार कंपनी इस फोन में 2800 x 1280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 8400 मैक्स चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी दिया जा सकता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

लीक के अनुसार फोन में आपको 7000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी और यूएसबी 2.0 जैसे ऑप्शन दे सकती है।

ये भी पढ़ें:जियो यूजर्स की मौज, 5GB से 20GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, ओटीटी का भी मजा
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

कीमत की जहां तक बात है, तो टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार का 8जीबी+256जीबी वेरिएंट 34999 रुपये, 12जीबी+256जीबी वेरिएंट 37,999 रुपये और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट 39,999 रुपये के प्राइसटैग (MRP) के साथ आ सकता है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।