वाहन की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत
Varanasi News - बड़ागांव के सेहमलपुर गांव में सोमवार रात एक वाहन की टक्कर से हेड कांस्टेबल अनिल पांडेय की मौत हो गई। पुलिस को घटना की सूचना रात 12 बजे मिली। घायल कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन परिजनों द्वारा...

बड़ागांव, संवाद। थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव के पास सोमवार रात किसी वाहन की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल सिंह ने बताया कि रात लगभग 12 बजे 112 ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना देते हुए बताया कि पुलिस कांस्टेबल 45 वर्षीय अनिल पांडेय को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए । पीआरवी ने ग्रामीणों की मदद से घायल पुलिसकर्मी को हरहुआ स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हेड कांस्टेबल के बताए नम्बर पर फोन कर उनके परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजन गम्भीर स्थिति देखते हुए आनन फानन में लेकर किसी अन्यत्र हॉस्पिटल में लेकर चले गए, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि अनिल पांडेय आजमगढ़ में पोस्टेड थे। देर रात वह पांडेयपुर के लोहिया नगर स्थित आवास पर जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।