बच्चा चोरी करने आई महिला सदर अस्पताल से गिरफ्तार
रांची में लोअर बाजार थाना पुलिस ने बच्चा चोरी की आरोपी निरसी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी महिला ने उसे 10 हजार रुपए देकर नवजात बच्चा छीनने की कोशिश की। शोर मचाने पर...

रांची, वरीय संवाददाता। लोअर बाजार थाना पुलिस ने बच्चा चोरी की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। बुढ़मू निवासी निरसी देवी ने कांटाटोली कुरैशी मुहल्ले की सुल्ताना परवीन पर थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सदर अस्पताल में 17 मई को एक महिला आई और पति के शराब पीकर गिरे होने की सूचना देकर उसे साथ ले गई। एक ऑटो में बैठकर महिला के साथ वह पति को तलाशने लगी। तभी आरोपी ने 10 हजार रुपए दिए और नवजात को छीनने लगी। शोर मचाने पर भाग गई और 19 मई को दोबारा बच्चा चुराने अस्पताल आई।
लेकिन कर्मियों ने उस पुलिस के हवाले कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।