एकेटीयू में बीटेक की पढ़ाई होगी शुरू, चार स्ट्रीम में कर सकेंगे कोर्स
Lucknow News - - परिसर में आगामी सत्र से बीटेक पाठ्यक्रम को आरंभ करने की तैयारी पूरी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षिक सत्र 2025-26 से बीटेक की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। विवि की विधायिकाओं से पास भी करा लिया गया है। जिससे अब परिसर में बीटेक कोर्स में किसी तरह की अड़चन का सामना नहीं करना पड़ेगा। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय का कहना है कि नई तकनीकी से जुड़ी चार स्ट्रीम में बीटेक कोर्स आरंभ किया जाएगा। इसमें 60-60 सीटों पर कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और सीएस एंड एआई में प्रवेश का मौका मिलेगा। जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स विद फोकस ऑन वीएलएसआई और मैकेनिकल इंजीनियरिंग मेकाट्रॉनिक्स में 30-30 सीटें रखी गई हैं।
जिन पर एकेटीयू की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) के जरिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। कुलपति ने बताया कि बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद में एकेटीयू के दूसरे कैंपस का निर्माण कराया जाएगा। जिसे कार्य परिषद ने मंजूरी प्रदान कर दी है। जब तक उसका निर्माण होगा तब तक मौजूदा परिसर में ही बीटेक कोर्स का संचालन किया जाएगा। बीबीए, बीसीए नहीं होगा शुरू कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय के मुताबिक, बीते सत्र से विवि परिसर में बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया गया था। लेकिन कुछ कारणों से उसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के पास मंजूरी के लिए नहीं भेजा गया था। जिससे इस सत्र से बीबीए और बीसीए कोर्स को आरंभ करना मुश्किल होगा। 23 मई तक देनी होगी डिटेन्ड छात्रों की सूची एकेटीयू ने संबद्ध संस्थानों से शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर के प्रथम चरण की परीक्षाओं के तहत संस्थान स्तर से तृतीय और अन्य वर्ष में अध्ययनरत डिटेन्ड (उपस्थिति 75 फीसदी से कम) छात्रों की सूची मांगी है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने पत्र भी जारी कर दिया है। उनका कहना है कि सभी संबद्ध संस्थान ईआरपी लॉगिन पर 23 मई की शाम पांच बजे तक सूची अपलोड करना सुनिश्चित करें। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया का कहना है कि यदि डिटेन्ड छात्रों की सूची उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो विश्वविद्यालय यह मान लेगा कि संस्थान में कोई भी छात्र डिटेन्ड नहीं है। इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर से छात्रों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।