एलयू में एमए अंग्रेजी के छात्रों का वायवा 10 से
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए वायवा परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा 10, 11 और 12 जून को विभाग में आयोजित होगी। सभी विद्यार्थियों को...

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत अंग्रेजी एवं आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग ने चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए वायवा की तिथि तय कर दी है। छात्र विभाग के नोटिस बोर्ड और विवि की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. ओएन उपाध्याय ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी। उनका कहना है कि एमए चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की वाइवा परीक्षा 10, 11 और 12 जून को विभाग में ही होगी। इसलिए सभी अपने अनुक्रमांक के अनुसार दोपहर एक से 4.30 बजे तक विभाग में उपस्थित रहें। वायवा शुरू होने से आधे घंटे पहले रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।