व्यवसायियों की रक्षा व विकास के लिए हो व्यवसायी आयोग का गठन: सुदामा
बेगूसराय दौरे पर आए आरा संसद सुदामा प्रसाद ने व्यवसायीसंवाद कार्यक्रम को किया संबोधित।... संबोधित करते आरा सांसद सुदामा प्रसाद। बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बेगूसराय दौरे पर आए आरा के सांसद सुदा

बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बेगूसराय दौरे पर आए आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने जिले के स्थानीय व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में बिहार में बढ़ते अपराध और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। हर-हर महादेव चौक स्थित एक होटल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने नवगछिया में विनय गुप्ता, बेगूसराय के नौला में सुजीत शाह और गोपालगंज में एक किराना व्यवसायी की हालिया हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में व्यवसायी वर्ग पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है। उन्होंने कहा कि न केवल व्यापारी, बल्कि दलित, पिछड़े और मेहनतकश तबके के लोग भी अपराधियों के निशाने पर हैं।
अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए प्रशासन का उन पर कोई खौफ नहीं है। हत्याओं पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है। सांसद ने नोटबंदी, लॉकडाउन और ऑनलाइन व्यापार के प्रभावों का ज़िक्र करते हुए कहा कि खुदरा व्यापार की रीढ़ टूट चुकी है और आने वाले दिनों में छोटे दुकानदारों व फुटपाथी व्यापारियों की स्थिति और खराब हो जाएगी। उन्होंने अखिल भारतीय व्यवसायी संघ को मज़बूत करने का आह्वान किया और कहा कि सब्जी बेचने वाले से लेकर फैक्ट्री मालिक तक, सभी को एक मंच पर आना होगा। जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर एक सशक्त व्यवसायी संगठन बनाना आज वक्त की मांग है। उन्होंने देश में व्यवसायी आयोग के गठन की मांग को दोहराते हुए कहा कि संसद में उन्होंने कई बार यह मुद्दा उठाया है और आगे भी मजबूती से उठाते रहेंगे। ताकि व्यावसायिक वर्ग की आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा, जानमाल की रक्षा एवं समग्र विकास हो सके। कहा कि अब वक्त आ गया है कि व्यवसायी वर्ग अपनी लड़ाई खुद लड़े, संगठित हो और सरकार से अपने अधिकार की मांग करे। मौके पर परवेज़ आलम, सुबोध कुमार, राजेंद साह, अजीत कुमार, पंकज कुमार, राम कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता, राजेंद्र साहू सहित दर्जनों व्यवसाई मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।