बाबा बागेश्वर आज अंधराठाढ़ी आएंगे
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री बुधवार को पस्टन गांव में आएंगे। वह अपने शिष्य के निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। भक्तों में उत्साह है,...
अंधराठाढ़ी/झंझारपुर,निप्र। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री बुधवार को अंधराठाढ़ी प्रखंड के पस्टन गांव में आएंगे। वह अपने एक शिष्य के यहां निजी कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। जहां दोपहर 12 बजे से 2 तक रुकेंगे। चार्टर विमान से दरभंगा तक आएंगे और फिर सड़क मार्ग से पस्टन गांव पहुंचने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था कड़े किए जा रहे हैं। अचानक उनके आगमन की बात सुनते ही उनके भक्त और शिष्य में उत्साह है। प्रशासन इस बात से सतर्क है कि उनके भक्त भारी संख्या में दर्शन के लिए रास्ते में आ सकते हैं। बाबा बागेश्वर का दीक्षित शिष्य अंधराठाढ़ी स्थित पस्टन निवासी लक्ष्मीकांत झा हैं।
वह वहीं आ रहे हैं। शिष्य लक्ष्मीकांत झा के मुताबिक बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री दरभंगा के बाद सड़क मार्ग से पस्टन नवटोली पहुंचेगे। कई आकर्षक तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं। बीते फरवरी माह में उनके पुत्र शिवांश झा के उपनयन संस्कार में तकनीकी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो पाए थे। उस वक्त शुभ उपनयन संस्कार में बागेश्वर महराज के बहन एवं बहनोई उपस्थित हुए थे। संभावना है कि बाबा बागेश्वर के हाथ से शिव मंदिर के पुनर्निर्माण की आधारशिला भी रखी जायेगी। कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को राजनगर विधायक रामप्रीत पासवास,मधुबनी सदर डीएसपी राजीव कुमार,झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार व फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर बीके बृजेश ने बताया कि उनके सुरक्षा के लिए जॉइंट ऑर्डर निकाला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।