Enhanced Security Measures at Ajgaivinath Temple for Shravani Mela with CCTV Installation अजगैवीनाथ मंदिर में लगेंगे 16 सीसीटीवी कैमरे, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEnhanced Security Measures at Ajgaivinath Temple for Shravani Mela with CCTV Installation

अजगैवीनाथ मंदिर में लगेंगे 16 सीसीटीवी कैमरे

सुल्तानगंज। निज संवाददाता विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के लिए प्रख्यात अजगैवीनाथ मंदिर में सुरक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
अजगैवीनाथ मंदिर में लगेंगे 16 सीसीटीवी कैमरे

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के लिए प्रख्यात अजगैवीनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि प्रशासन ने पहले से ही मंदिर के निचले हिस्से में कैमरे लगाए हैं, और अब मंदिर परिसर में चिह्नित स्थानों पर एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में पुलिस बल तैनात है, और सोमवार को विधि-व्यवस्था डीएसपी से मंदिर में पुलिस बल बढ़ाने का अनुरोध किया गया। इधर, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने शहर के होटल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि यह एक पर्यटन स्थल है, इसलिए होटलों में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड रखने, कर्मचारियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने, ठहरने वालों के पहचान पत्र की जांच कर पंजी में दर्ज करने, आसपास के माहौल पर नजर रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को देने के निर्देश दिए। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अजगैवीनाथ मंदिर और गंगा घाट पर डॉग स्क्वायड के साथ गहन तलाशी ली, जिसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने भी थानाध्यक्ष के साथ मंदिर, गंगा घाट और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। मंदिर, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसपी के निर्देश पर मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिक्योरिटी ऑडिट किया जा रहा है, और जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।