Patna Vigilance Team Arrests BDO Ritam Kumar and Accountant Aditya Kumar for Taking Bribe of 1 5 Lakhs डेढ़ लाख रुपये लेते रानीगंज बीडीओ को निगरानी की टीम ने दबोचा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPatna Vigilance Team Arrests BDO Ritam Kumar and Accountant Aditya Kumar for Taking Bribe of 1 5 Lakhs

डेढ़ लाख रुपये लेते रानीगंज बीडीओ को निगरानी की टीम ने दबोचा

पटना निगरानी विभाग की टीम ने रानीगंज बीडीओ रितम कुमार और उनके लेखापाल आदित्य कुमार को 15 लाख रुपये की सरकारी योजना में 10 प्रतिशत घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डीएसपी चंद्रभूषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 21 May 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
डेढ़ लाख रुपये लेते रानीगंज बीडीओ को निगरानी की टीम ने दबोचा

पटना निगरानी विभाग की टीम ने किया कार्रवाई, बीडीओ रितम कुमार व उनका लेखापाल आदित्य कुमार गिरफ्तार 15 लाख रुपये के योजना में दस प्रतिशत घुस लेते हुए गिरफ्तार मंगलवार की देर रात निगरानी की टीम ने किया कार्रवाई रानीगंज, एक संवाददाता। मंगलवार की देर रात को पटना की निगरानी टीम के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में निगरानी विभाग के दस सदस्यीय टीम ने रानीगंज बीडीओ के आवास में बीडीओ रितम कुमार व उनके लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को पंद्रह लाख रुपये के सरकारी योजना में दस प्रतिशत के हिसाब से डेढ़ लाख रुपये घुस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह व उनके सहयोगी शम्भू यादव के द्वारा 15 लाख रुपये के किसी सरकारी योजना में बतौर नजराना डेढ़ लाख रुपये मांगी गई थी।

इसकी सूचना निगरानी विभाग को दिया गया। इसके बाद निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम गठित किया गया। इसके बाद मंगलवार की देर रात को रानीगंज बीडीओ रितम कुमार के आवास पर निगरानी की टीम ने धावा बोलकर डेढ़ लाख रुपये लेते रंगे हाथों बीडीओ व उनके लेखापाल आदित्य कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इधर मंगलवार की देर रात को रानीगंज थाना के एएसआई पूजा कुमारी, एएसआई चंदन कुमार दलबल के साथ बीडीओ आवास पहुंचे थे। निगरानी के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि अभी डेढ़ लाख रुपये बरामद किया गया है। अभी पूरी रात छापेमारी की जानी है। निगरानी डीएसपी के नेतृत्व में बीडीओ आवास के कमरें के गोदरेज, लॉकर आदि की तलाशी की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक प्रखंड परिसर में बीडीओ की गिरफ्तारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ था। निगरानी की टीम के साथ साथ रानीगंज पुलिस बीडीओ आवास की तलासी में जुटी थी। इधर बीडीओ व उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।