Urgent Demand for Safety Measures Under HT Wires in Bangaon Ward 17 एच टी तार के नीचे जाली लगवाने की मांग, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsUrgent Demand for Safety Measures Under HT Wires in Bangaon Ward 17

एच टी तार के नीचे जाली लगवाने की मांग

बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 17 में एच टी तार के नीचे सुरक्षा जाली नहीं लगी है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। वार्ड पार्षद रजनी कुमारी ने समस्या के समाधान के लिए आवेदन दिया था, लेकिन स्थिति जस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 21 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
एच टी तार के नीचे जाली लगवाने की मांग

कहरा। बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 17 में घनी आवादी बाले क्षेत्र में भी एच टी तार के नीचे में अभी तक तार का जाली लगा हुआ नहीं है। इस कारण अप्रत्याशित दुर्घटना होने का भय बना रहता है। वहीं पूर्व से लगे लोहा के कई पोल में बारिश के मौसम में करंट आने से कई बार बड़ा अनहोनी होने से बच गया। स्थानीय वार्ड पार्षद रजनी कुमारी द्वारा इससे पूर्व विभागीय कार्यपालक अभियंता सहित अन्य को आवेदन देकर घनी आवादी बाले क्षेत्र में एच टी तार के नीचे तार की जाली लगवाने तथा करंट आने बाले लोहे की पोल को बदलवाने का मांग की थी।

फिर भी समस्या ज्यों कि त्यों बरकरार है।स्थानीय वार्ड वासी ने अतिशीघ्र समस्या के समाधान करवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।