Preparation for Historic Saurath Sabha Begins Key Meeting Held in Madhubani ऐतिहासिक सौराठ सभावास का 28 से होगा भव्य शुभारंभ, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPreparation for Historic Saurath Sabha Begins Key Meeting Held in Madhubani

ऐतिहासिक सौराठ सभावास का 28 से होगा भव्य शुभारंभ

मधुबनी में सौराठ विकास समिति की बैठक हुई, जिसमें 28 मई से शुरू होने वाले सौराठ सभा की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह सभा 6 जून तक चलेगी, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम होंगे। अध्यक्ष कृष्ण कांत झा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 21 May 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
ऐतिहासिक सौराठ सभावास का 28 से होगा भव्य शुभारंभ

मधुबनी, नगर संवाददाता। ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी के प्रांगण में मंगलवार को सौराठ विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 मई से शुभारंभ हो रहे सौराठ सभा की तैयारी को लेकर थी। इस सभावास के दौरान अधिक से अधिक मिथिलांचल भर के मैथिल कैसे जमा होंगे इसपर विस्तार से चर्चा हुई। यह सभावास 6 जून तक चलेगा। हर दिन विविध तरह के कार्यक्रम होंगे। कृष्णकांत झा गुड्डू ने कहा कि 28 मई को दिन 11 बजे सुबह से अखंड रामायण के पाठ से श्रीगणेश किया जाएगा।

संध्या 4 बजे विधिवत उदघाटन होगा। अध्यक्ष कृष्ण कांत झा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा यहां सौराठ महोत्सव कराने की घोषणा की गई है। मगर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अगर सरकार की मंशा साफ़ है तो तो सभावास के शुभारंभ और समापन के बीच महोत्सव संचालित किया जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने सभी मिथिलांचल वासियों से आग्रह किया कि सभावास के बीच सौराठ अवश्य आयें और शादी विवाह को निश्चित ही पंजीबद्ध करायें ताकि हमारी संस्कृति सुरक्षित रहे। ख़ासकर युवा साथियों से विशेष अपील किया कि वे अपना क़ीमती समय में से कुछ समय अपनी संस्कृति के विस्तार के लिए जरूर लगावें। वहीं समिति के सचिव डॉ. शेखर मिश्र ने कहा कि सरकार के सांस्कृतिक मंत्री का आश्वासन मिला था कि सौराठ महोत्सव हम कराएंगे। उन्होंने ने भी सभी मैथिल समाज से यहां जुटने का अनुरोध किया। बैठक में अनिल कुमार झा, समाजसेवी विभाकर झा लालटून, आनंद कुमार झा, दुर्गानंद झा, सुमित झा, दीपू मिश्रा, अजय झा मुकेश झा, मित्रनाथ झा, वैभव झा सहित अन्य गणमान्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।