योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश
मझिआंव में प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक ने बैठक में अबुआ आवास योजना, हरित क्रांति ग्राम योजना और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पर चर्चा की। उन्होंने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया और मजदूरी...

मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक ने प्रखंड कर्मियों के साथ मंगलवार को बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया। मुख्य रूप से अबुआ आवास, हरित क्रांति ग्राम योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में 2023-24 व 2024- 25 के चल रहे अबुआ आवास योजना को समय पर पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला से दिए गए लक्ष्य के अनुसार कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही मजदूरों का मजदूरी भुगतान जल्द करने को कहा। बैठक में हरित क्रांति ग्राम योजना के तहत लगाए जाने वाले बागवानी पर भी चर्चा विस्तार से की गई।
वही जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र के मामले में सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि वह सभी को जल्द से जल्द अपने-अपने डोंगल से छोड़ने का कार्य करें। एक भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। मौके पर प्रभारी प्रधान सहायक शैलेश कुमार, पंचायत सचिव अविनाश कुमार, विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार पांडेय, उत्पल रोशन टोप्पो, मनरेगा के कनीय अभियंता राजेश श्रीवास्तव , यशवंत सिंह, आवास ऑपरेटर चंदा कुमारी, रोजगार सेवक भिखारी राम, वीरेंद्र प्रसाद, सुरेश राम, कन्हैया कुमार, विवेकानंद त्रिपाठी, अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।