BSP Appoints New Leaders for Saharanpur and Nakur Constituencies Ahead of 2027 Elections बसपा में आलम सहारनपुर नगर, एहतशाम नकुड़ प्रभारी बने , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBSP Appoints New Leaders for Saharanpur and Nakur Constituencies Ahead of 2027 Elections

बसपा में आलम सहारनपुर नगर, एहतशाम नकुड़ प्रभारी बने

Saharanpur News - बसपा ने 2027 की चुनावी तैयारियों के तहत एस आलम को सहारनपुर नगर विधानसभा प्रभारी और डॉ एहतेशाम को नकुड़ विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया। पार्टी के कार्यक्रम में पूर्व सांसद मुनकाद अली ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 21 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
बसपा में आलम सहारनपुर नगर, एहतशाम नकुड़ प्रभारी बने

2027 की चुनावी तैयारियों और पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह दिए जाने के चलते बसपा ने एस आलम को सहारनपुर नगर विधानसभा प्रभारी तथा डॉ एहतेशाम को नकुड़ विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम प्रभारी पूर्व सांसद मुनकाद अली ने कहा कि आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी में विधानसभाओं की जिम्मेदारियों को बांटा जा रहा है। जिसके तहत एस आलम को सहारनपुर नगर विधानसभा का प्रभारी तथा डॉ एहतेशाम मलिक को नकुड़ विधानसभा प्रभारी बनाया। आलम ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनके मनोनयन पर पूर्व विधायक मेघराज सिंह, जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह, मंडल कॉर्डिनेटर कुलदीप बालियान, सरफराज रईन, अनिल पप्पू, अनिल धारिया, नरेश कुमार गौतम, स्वराज सिंह, प्रताप सिंह आदि ने खुशी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।