स्कूलों के निरीक्षण में गड़बड़ी उजागर
मटिहानी के बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौधरी ने विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय खड़गपुर में शिक्षकों की मिलीभगत से मध्याह्न भोजन योजना में धांधली हो रही...

मटिहानी, एक संवाददाता। बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय खड़गपुर में एचएम एवं सहायक शिक्षकों की मिलीभगत से मध्याह्न भोजन योजना में धांधली बरती जा रही है। बच्चों की उपस्थिति और पंजी में बनाई गयी उपस्थिति में काफ़ी अंतर मिला। वर्ग आठ में कुल 19 बच्चे उपस्थित थे जबकि उपस्थिति पंजी पर 52 छात्रों की उपस्थिति बनी थी। वर्ग 4 में 17 बच्चे ही उपस्थित थे और 42 बच्चों की हाजिरी बनी थी। यह दर्शाता है कि शिक्षकों के द्वारा मध्याह्न भोजन योजना में लूटखसोट की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बागडोव मध्य विद्यालय में एक शिक्षक कुर्सी पर चैन से बैठकर मोबाइल देख रहे थे और बच्चे उछल-कूद रहे थे। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 145 साढ़े आठ बजे बंद पाया गया। इधर, प्रभारी बीईओ अवध बिहारी ने बताया कि संबंधित विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।