jio plans offering 5gb to 20gb extra data with free ott and unlimited calling जियो यूजर्स की मौज, प्रीपेड प्लान्स में 5GB से 20GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, ओटीटी का भी मजा
Hindi Newsफोटोगैजेट्सजियो यूजर्स की मौज, प्रीपेड प्लान्स में 5GB से 20GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, ओटीटी का भी मजा

जियो यूजर्स की मौज, प्रीपेड प्लान्स में 5GB से 20GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, ओटीटी का भी मजा

आपको जियो के इन प्लान में बिना किसी अडिशनल चार्ज 5जीबी से 20जीबी तक एक्सट्रा डेटा मिलेगा। ये प्लान जियो टीवी और जियो हॉटस्टार के फ्री ऐक्सेस के साथ आते हैं।

Kumar Prashant SinghTue, 20 May 2025 01:13 PM
1/7

जियो यूजर्स की मौज, प्रीपेड प्लान्स में 5GB से 20GB एक्सट्रा डेटा फ्री, ओटीटी भी

जियो अपने यूजर्स को कई सारे प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में हर कैटिगरी के बेस्ट प्लान मौजूद हैं। वहीं, अगर आप एक्स्ट्रा डेटा देने वाले प्लान की तलाश में हैं, तो जियो के पास आपके लिए कुछ तगड़े ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें कंपनी के पॉप्युलर के अलावा गेमिंग प्लान भी शामिल हैं। आपको इन प्लान में बिना किसी अडिशनल चार्ज 5जीबी से 20जीबी तक एक्सट्रा डेटा मिलेगा। इन प्लान में आपको जियो टीवी और जियो हॉटस्टार का भी ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।

2/7

जियो का 495 रुपये वाला प्लान

जियो का यह गेमिंग प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान बिना किसी अडिशनल चार्ज 5जीबी एक्सट्रा डेटा भी देता है। प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है।

3/7

कई सारे फ्री बेनिफिट

जियो का यह गेमिंग प्लान JioGamesCloud और FanCode के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें 50जीबी जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी दिया जा रहा है। प्लान में आपको जियो टीवी और जियो हॉटस्टार का भी ऐक्सेस मिलेगा।

4/7

जियो का 545 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। यह प्लान हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर करता है। इसमें भी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 5जीबी ज्यादा डेटा फ्री मिलता है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

5/7

कई सारे अडिशनल बेनिफिट

जियो का यह प्लान JioGamesCloud और Fancode के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको 50जीबी का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा। प्लान में कंपनी जियो टीवी और जियो हॉटस्टार का भी ऐक्सेस दे रही है।

6/7

जियो का 749 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी रोज 2जीबी के साथ 20जीबी एक्सट्रा डेटा दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको जियो टीवी, जियो हॉटस्टार और जियो एआई क्लाउड का ऐक्सेस मिलेगा।

7/7

जियो का 899 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। इसमें आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 20जीबी ज्यादा डेटा फ्री मिलेगा। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान भी जियो टीवी, जियो हॉटस्टार और जियो एआई क्लाउड का ऐक्सेस देता है।