एसी के पानी को फेंकने की ना करें भूल, जानें कैसे कर सकती हैं रियूज
Tips to reuse waste ac water: क्या आप जानते हैं एसी के पानी को घर के कई काम करने के लिए बड़ी आसानी ये इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं गर्मियों में जब कई जगह पानी की कमी हो रही होती है तो आप कैसे एसी के पानी का यूज घर के कई काम निपटाने के लिए कर सकते हैं।

मई-जून की गर्मी आते ही ज्यादातर लोगों के घरों में एसी चलने शुरू हो जाते हैं। एसी की ठंडी हवा ना सिर्फ भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक के खतरे से बचाती है बल्कि व्यक्ति का दिमाग भी शांत रखने में मदद करती है। एसी का बटन ऑन करते ही उसकी यूनिट से पानी टपकना शुरू हो जाता है, जिसे कंडेन्सेट वाटर कहते हैं। आमतौर पर लोग इस पानी को बेकार समझकर फेंक देते हैं। हो सकता है आप भी ऐसा करते हो। लेकिन क्या आप जानते हैं एसी के पानी को घर के कई काम करने के लिए बड़ी आसानी ये इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं गर्मियों में जब कई जगह पानी की कमी हो रही होती है तो आप कैसे एसी के पानी का यूज घर के कई काम निपटाने के लिए कर सकते हैं।
एसी का पानी यूज करने के लिए अपनाएं ये तरीके
पौधों की सिंचाई
एसी का पानी डिस्टिल्ड वाटर होता है। इसे पौधों की सिंचाई के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह पानी पौधों के लिए सुरक्षित और लाभकारी होता है।
घर की सफाई
एसी के पानी का उपयोग फर्श, खिड़कियां, या बाथरूम की सफाई के लिए किया जा सकता है। यह पानी कठोर नहीं होता, इसलिए सतह पर पानी का कोई दाग भी नहीं छोड़ता है।
कूलर भरने के लिए करें उपयोग
एसी का पानी रूम कूलर में डाला जा सकता है। यह पानी साफ होता है और कूलर की कार्यक्षमता को बढ़ाता है।
वाहन धोने के लिए
आप एसी का पानी अपनी कार या बाइक धोने के लिए भी यूज कर सकते हैं।
टॉयलेट फ्लशिंग
एसी का पानी टॉयलेट टैंक में जमा करके फ्लशिंग के लिए यूज हो सकता है। यह पानी की बचत करने का एक शानदार तरीका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।