Viral Incident BHU Researcher Assaulted at Hospital Police Register Case शोधार्थी के साथ मारपीट , मुकदमा दर्ज, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsViral Incident BHU Researcher Assaulted at Hospital Police Register Case

शोधार्थी के साथ मारपीट , मुकदमा दर्ज

Varanasi News - वाराणसी के बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शोधार्थी सौरभ राय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सौरभ ने बताया कि 16 मई को अस्पताल में एक युवक से विवाद हुआ, जिसके बाद अन्य लड़कों के साथ मिलकर उन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 20 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
शोधार्थी के साथ मारपीट , मुकदमा दर्ज

वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शोधार्थी सौरभ राय के साथ मारपीट के मामले में लंका पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बीएचयू के कला संकाय के दर्शन एवं धर्म विभाग के शोधार्थी सौरभ राय 16 मई को अस्पताल में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने गए थे। उन्होंने बताया कि सिटी स्कैन सेंटर के पास खड़े थे इस दौरान अभिषेक उपाध्याय आया और ‘यार कहकर संबोधित किया। इस पर सौरभ ने आपत्ति की। इस बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद वह बाहर लड़कों लेकर आया और मारपीट की।

सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने क्षितिज उपाध्याय और अभिषेक उपाध्याय पर नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।