सूट के साथ एक अच्छा और स्टाइलिश बॉटम वियर ओवरऑल लुक को इंहेंस कर सकता है। सूट के साथ प्लाजो और सलवार दोनों ही स्टाइलिश दिखने के साथ कंफर्टेबल भी होते हैं। इनको सिंपल रखने की बजाए आप इनकी मोहरी को फैंसी लुक दे सकते हैं। देखिए, प्लाजो और सलवार के फैंसी डिजाइन-
सूट के साथ सलवार फैंसी दिखती है और ये कम्फर्टेबल भी होती है। सिंपल तरह की सलवार को बनवाने की जगह आप इस तरह अफगानी सलवार स्टिच करवा सकती हैं। ये सलवार शॉर्ट कुर्ती के साथ अच्छी लगती है। Photo Credit: roohbysangeetavyas
कोई सिंपल, फैंसी और यूनिक पैटर्न बनवाना चाहती हैं तो पेंट में इस तरह से डोरी लगवाएं। इस डिजाइन को प्लाजो के साइड या फिर फ्रंट में बनवा सकते हैं। Photo Credit: beauty_fashionistt
सलवार की मोहरी चौड़ी होती है और इस पर खूब सारी सिलाई से डिजाइन दिया जाता है। लेकिन फैंसी पैटर्न के लिए आप मोहरी पर मैचिंग बटन लगवाएं। Photo Credit: roohbysangeetavyas
अगर आपको अपने प्लाजो का लुक एकदम से एन्हांस करना है तो उसके प्लाजो की मोहरी पर इस तरह से वी कट बनवाएं।Photo Credit: 1sana_adnan
सिंपल से लेकर हैवी सूट तक में धोती सलवार काफी अच्छी लगती है। ये फैंसी लुक देने में मदद करती हैं और इसे शॉर्ट स्ट्रेट कुर्ती या फिर शॉर्ट ए लाइन कुर्ती को पेयर करें। Photo Credit: roohbysangeetavyas
स्ट्रेट फिट प्लाजो को फैंसी लुक देने के लिए आप बीच में कॉटन की लेस लगाएं और मोहरी पर मोती बटन लगवाएं। Photo Credit: 1sana_adnan
डेली वियर सूट के लुक को इंहेंस करने के लिए प्लाजो में इस तरह के डिजाइन को बनवाएं। इस पैटर्न में प्लाजो में सेंटर कट लगवाएं। इस कट को जोड़ने के लिए सर्कल कटिंग में कपड़े को लगाएं। Photo Credit: beauty_fashionistt
सूट के साथ आप कुछ इस तरह का स्टाइलिश बॉटम वियर भी स्टिच करा सकती हैं। इस डिजाइन में प्लाजो की साइड में मैचिंग कपड़े से इस तरह क्रॉस डिजाइन बनवाएं। Photo Credit: 1sana_adnan
इस तरह का यूनीक डिजाइन आपके सिंपल पैंट प्लाजो को भी काफी स्टाइलिश और डिजाइनर लुक देगा। इसमें प्लाजो के कपड़े से छोटी-छोटी पत्ती डिजाइन बनाया और उसके सेंटर में मोती लगाया है। Photo Credit: khoshwun_boutique