9 latest stylish fancy palazzo and salwar design For suit or bottom wear new pattern images सूट के साथ बनवाएं फैंसी डिजाइन के प्लाजो और सलवार, देखें 9 न्यू पैटर्न
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसूट के साथ बनवाएं फैंसी डिजाइन के प्लाजो और सलवार, देखें 9 न्यू पैटर्न

सूट के साथ बनवाएं फैंसी डिजाइन के प्लाजो और सलवार, देखें 9 न्यू पैटर्न

सूट के प्लाजो और सलवार को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप मोहरी को डिफरेंट डिजाइन में स्टिच करवा सकते हैं। ऐसे में हम यहां कुछ फैंसी डिजाइन्स लेकर आए हैं, देखिए फोटोज-

Avantika JainTue, 20 May 2025 08:15 PM
1/10

सलवार और प्लाजो के फैंसी डिजाइन

सूट के साथ एक अच्छा और स्टाइलिश बॉटम वियर ओवरऑल लुक को इंहेंस कर सकता है। सूट के साथ प्लाजो और सलवार दोनों ही स्टाइलिश दिखने के साथ कंफर्टेबल भी होते हैं। इनको सिंपल रखने की बजाए आप इनकी मोहरी को फैंसी लुक दे सकते हैं। देखिए, प्लाजो और सलवार के फैंसी डिजाइन-

2/10

फैंसी सलवार डिजाइन

सूट के साथ सलवार फैंसी दिखती है और ये कम्फर्टेबल भी होती है। सिंपल तरह की सलवार को बनवाने की जगह आप इस तरह अफगानी सलवार स्टिच करवा सकती हैं। ये सलवार शॉर्ट कुर्ती के साथ अच्छी लगती है। Photo Credit: roohbysangeetavyas

3/10

प्लाजो के लिए डोरी डिजाइन

कोई सिंपल, फैंसी और यूनिक पैटर्न बनवाना चाहती हैं तो पेंट में इस तरह से डोरी लगवाएं। इस डिजाइन को प्लाजो के साइड या फिर फ्रंट में बनवा सकते हैं। Photo Credit: beauty_fashionistt

4/10

सलवार की मोहरी पर लगाएं बटन

सलवार की मोहरी चौड़ी होती है और इस पर खूब सारी सिलाई से डिजाइन दिया जाता है। लेकिन फैंसी पैटर्न के लिए आप मोहरी पर मैचिंग बटन लगवाएं। Photo Credit: roohbysangeetavyas

5/10

वी कट प्लाजो

अगर आपको अपने प्लाजो का लुक एकदम से एन्हांस करना है तो उसके प्लाजो की मोहरी पर इस तरह से वी कट बनवाएं।Photo Credit: 1sana_adnan

6/10

धोती सलवार डिजाइन

सिंपल से लेकर हैवी सूट तक में धोती सलवार काफी अच्छी लगती है। ये फैंसी लुक देने में मदद करती हैं और इसे शॉर्ट स्ट्रेट कुर्ती या फिर शॉर्ट ए लाइन कुर्ती को पेयर करें। Photo Credit: roohbysangeetavyas

7/10

स्ट्रेट फिट प्लाजो पर लगाएं लेस

स्ट्रेट फिट प्लाजो को फैंसी लुक देने के लिए आप बीच में कॉटन की लेस लगाएं और मोहरी पर मोती बटन लगवाएं। Photo Credit: 1sana_adnan

8/10

प्लाजो के लिए सेंटर डिजाइन

डेली वियर सूट के लुक को इंहेंस करने के लिए प्लाजो में इस तरह के डिजाइन को बनवाएं। इस पैटर्न में प्लाजो में सेंटर कट लगवाएं। इस कट को जोड़ने के लिए सर्कल कटिंग में कपड़े को लगाएं। Photo Credit: beauty_fashionistt

9/10

क्रॉस डिजाइन

सूट के साथ आप कुछ इस तरह का स्टाइलिश बॉटम वियर भी स्टिच करा सकती हैं। इस डिजाइन में प्लाजो की साइड में मैचिंग कपड़े से इस तरह क्रॉस डिजाइन बनवाएं। Photo Credit: 1sana_adnan

10/10

पत्ती डिजाइन

इस तरह का यूनीक डिजाइन आपके सिंपल पैंट प्लाजो को भी काफी स्टाइलिश और डिजाइनर लुक देगा। इसमें प्लाजो के कपड़े से छोटी-छोटी पत्ती डिजाइन बनाया और उसके सेंटर में मोती लगाया है। Photo Credit: khoshwun_boutique