खाद्य विभाग की टीम ने आईस्क्रीम व आईसकैंडी के भरे सात नमूने
Hapur News - खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को हापुड़ और धौलाना में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी की। पहलवान डेयरी की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके लिए नोटिस जारी किया...

खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को हापुड़ और धौलाना तहसील में खाद्य पदार्थो की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में पहलवान डेयरी के निरीक्षण में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। टीम ने डेयरी संचालक को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की। दूध व घी का नमूना भी संग्रहित किया। खाद्य विभाग की टीम ने बुलंदशहर रोड स्थित प्रिशा आईस्क्रीम खाने से आईस्क्रीम, आईसकैंडी, धौलाना स्थित समयदीन आईस्क्रीम कारखाने से आईस्क्रीम व आईसकैंडी, धौलाना स्थित खालिद के आईस्क्रीम खाने से भी आईक्रीम का नमूना संहग्रहित किया। उपरोक्त संग्रहित नमूनों को विभागीय टीम ने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।
इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता, आरपी गंगवार, सहरिश सादात शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।