पुनर्विकासित राजमहल रेलवे स्टेशन का कल प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजमहल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का ऑन लाइन उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत, स्टेशन का सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।...

साहिबगंज। राजमहल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का ऑन लाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहले चरण के लिए 7.03 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। इसमें सिविल, विद्युत, सिग्नल व दूरसंचार (एस एंड टी) कार्य, साइनेज आदि शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक यह पुनर्विकास कार्य न केवल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि इस स्टेशन को आधुनिकता और क्षेत्रीय विरासत के अनूठे संगम का प्रतीक भी बनाएगा। पुनर्विकास योजना एक समग्र दृष्टिकोण पर आधारित है। इसका उद्देश्य राजमहल रेलवे स्टेशन को एक बहु-आयामी परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करना है।
एनएसजी-5 श्रेणी में शामिल राजमहल स्टेशन, पूर्व रेलवे जोन के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे पुनर्विकास कार्य के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ राजमहल क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी समाहित है। योजना के तहत प्रथम चरण के कार्य पूरे हो चुके हैं। रेलवे के मुताबिक जैसे-जैसे राजमहल रेलवे स्टेशन नया रूप ले रहा है, यह इतिहास और आधुनिकता के समन्वय का प्रतीक बन रहा है। यह परिवर्तन न केवल यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए भी एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा। फोटो 109, राजमहल रेलवे स्टेशन । पूर्ण किए गए प्रमुख कार्यों में शामिल हैं: -सौंदर्यपूर्ण अग्रभाग प्रकाश व्यवस्था के साथ एक आधुनिक अग्रभाग का निर्माण पूरा हो चुका है। -सर्कुलेटिंग एरिया और पैदल यात्री मार्गों का विकास -लंबी ट्रेनों को समायोजित करने के लिए प्लेटफार्म विस्तार -प्रथम व द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय, रिजर्व्ड लाउज, एग्जीक्यूटिव लाऊज और महिला प्रतीक्षालय का नवीनीकरण और निर्माण। -एक नया सुलभ शौचालय सुविधा भी शामिल । -स्टेशन नेविगेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए साइनेज कार्य का कार्यान्वयन -आकर्षक मूर्तियों की स्थापना और मानक आंतरिक सज्जा -स्थानीय कला और ऐतिहासिक स्मारकों से प्रेरित आंतरिक और बाहरी डिजाइन -सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से दिव्यांगजन-अनुकूल बुनियादी ढांचा -गतिशील यात्री सूचना के लिए बड़े आकार की इनडोर वीडियो वाल की स्थापना -स्टेशन परिसर के भीतर नेविगेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए साइनेज का कार्यान्वयन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।