फुटबॉल टूर्नामेंट में मोहसिन को मिला तीसरा स्थान
Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। फुफआव गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन खान ने अंडर-20 नेशनल फुटबॉल

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। फुफआव गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन खान ने अंडर-20 नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित प्रतियोगिता के ग्रुप सी में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। गांव वापसी पर स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। डीएफसी गाजीपुर सेक्रेटरी मोहम्मद मेराज खान ने उन्हें बधाई दी। मोहसिन अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया। उन्होंने कहा कि खेल में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। मोहसिन की प्रारंभिक शिक्षा जमानिया सीपीएस स्कूल से प्राप्त हुई। फुटबॉल में रुचि रखने वाले मोहसिन का आठवीं कक्षा के बाद फैजाबाद हॉस्टल में चयन हुआ।
वर्तमान में वह वाराणसी के यंग हीरोज स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस पर प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद खान, इरफान खान और जमाल खान के मार्गदर्शन में मोहसिन ने यह सफलता प्राप्त की। इस मौके पर स्वागत करने वालों में मोहसिन के पिता शौकत अली खान समेत समिल्लाह खान, इमरान खान, सरफराज खान, असलम खान, सकिल खान, गयासुद्दीन, मकबूल खान, मुजीब, गोवर्धन शर्मा, लोरक राम, विंध्याचल कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।