डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 7वें अंबेडकर नेशनल गेम्स में किया बेहतर प्रदर्शन
Hapur News - फोटो संख्या.........16 नंबर। डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ के दो छात्रों ने 16 से 18 मई 2025 तक नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित 7वें

डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ के दो छात्रों ने 16 से 18 मई 2025 तक नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित 7वें अंबेडकर नेशनल गेम्स 2025 में कराटे में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक झटके। गेम्स में आना भरत ने दो स्वर्ण पदक, सिद्धार्थ भरत ने दो रजत पदक जीते। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने न केवल प्रतियोगिता में पदक जीते हैं बल्कि पूरे देश के सामने स्कूल की खेल संस्कृति और अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया है। वहीं, स्कूल में समर कैम्प का आयोजन भी हुआ।
कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय बोझ से मुक्त कर विभिन्न खेल क्रीड़ाओं के माध्यम से शारीरिक,मानसिक विकास के साथ ही साथ अनुशासन, नेतृत्व की भावना और सहयोग की भावना का विकास करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।