Health Department Takes Measures to Prevent Heat-Related Illnesses गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में जुटा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHealth Department Takes Measures to Prevent Heat-Related Illnesses

गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में जुटा

Hapur News - जिम्मेदारी जाए -बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा फोटो नंबर 201 सिंभावली संवाददाता। गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 21 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में जुटा

गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपनी सेवाओं को पूरी तरह जागरूक रखने को स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कड़े दिशा निर्देश दिए गए। सिंभावली क्षेत्र की सिखैड़ा सीएचसी में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें गर्मी के मौसम में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह सुचारू रखने की रणनीति बनाई गई। सीएचसी प्रभारी अमित कुमार बैसला ने एएनएम को निर्देश दिया कि बच्चे और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में किसी भी तरह की कोई ढिलाई अथवा लापरवाही न हो पाए।

सभी गर्भवतियों को नियमित तौर पर टीके लगाए जाएं, ताकि महिला समेत उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का जीवन पूरी तरह सुरक्षित रह सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि अनिल कुमार सक्सैना ने कहा कि तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने पर अब भीषण गर्मी का दौर प्रारंभ हो चुका है, जिससे वैक्सीन खराब होने की संभावना बढऩे पर उसे सुरक्षित रखने को आइस बॉक्स में ही रखा जाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा आह्वान किया गया कि सरकारी योजनाओं का अपेक्षित ढंग में प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को गर्मी के सीजन में होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक भी करते रहें। बैठक में बीएमसी अंसार खान, एएनएम राजबाला, गुलिस्ता, प्रीति, प्रियंका, कविता, चंदा, अर्चना, स्वाति, पूजा, गायत्री देवी, गुलशन, अजिता, मोनिका आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।