Kidnapping in Lucknow Youth Held for Ransom of 10 Lakhs Two Arrested युवक के अपहरण में दो बदमाश गिरफ्तार, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsKidnapping in Lucknow Youth Held for Ransom of 10 Lakhs Two Arrested

युवक के अपहरण में दो बदमाश गिरफ्तार

Barabanki News - बाराबंकी के एक युवक को नौकरी की तलाश में लखनऊ जाते समय बदमाशों ने बंधक बना लिया। 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस की सक्रियता से युवक को लखनऊ के जंगल में बंधकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 21 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
युवक के अपहरण में दो बदमाश गिरफ्तार

बाराबंकी। नौकरी के तलाश में लखनऊ गए युवक को कुछ बदमाशों ने बंधक बना कर युवक के फोन से ही 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई तो बदमाश लखनऊ के एक जंगल में उसे बांध कर छोड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अपहृत को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा, चाकू बाइक आदि बरामद किया है। 20 मई को मिला था अपहृत युवक: थाना फतेहपुर क्षेत्र के अल्लापुर रानीमऊ गांव निवासी रामदास गौतम ने 19 मई को पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र रवि कुमार गौतम नौकरी के लिए 18 मई को लखनऊ गया था।

वहां बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। 20 मई को रवि जरखा नहर पुल के पास से मिला। दो बदमाश किये गए गिरफ्तार: इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम व पता सुभाष कुमार पुत्र रामबाबू निवासी बिसवल थाना औरास जनपद उन्नाव व विकास पुत्र राजेश कुमार निवासी मिरदहनपुरवा थाना फतेहपुर बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, चाकू, बाइक, रस्सी व तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। जांच में पता चला कि रवि अक्सर अपने गांव के बहादुर कश्यप से काम दिलाने की बात करता था। बहादुर के जरिए सुभाष ने रवि को लखनऊ बुलाया और साथी विकास के साथ मिलकर फिरौती के लिए उसका अपहरण कर लिया। अभियुक्तों ने 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।