Tragic Van Accident Near Sikrari 1 Dead Multiple Injured नींद की झपकी आने से वैन पलटी, पीआरडी जवान की मौत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Van Accident Near Sikrari 1 Dead Multiple Injured

नींद की झपकी आने से वैन पलटी, पीआरडी जवान की मौत

Etah News - सोमवार रात सिकरारी के पास एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पीआरडी जवान दयाशंकर की मौत हो गई। अन्य पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग आगरा में भर्ती एक युवक को देखने लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 21 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
नींद की झपकी आने से वैन पलटी, पीआरडी जवान की मौत

सोमवार रात को गांव सिकरारी के पास चालक को नींद की झपकी आ गई। वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन सवार पीआरडी जवान की मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। प्रथम उपचार के बाद घायल चले गए। वैन सवार सभी लोग आगरा में भर्ती मरीज को देखकर वापस लौट रहे थे। जिला कासगंज थाना सिढपुरा के गांव तयूबपुर निवासी दयाशंकर (50) पुत्र सोहनपाल अन्य लोगों के साथ आगरा में भर्ती युवक को देखने गए थे। युवक हादसे में घायल हुआ था। उसे देखकर सोमवार रात को वैन से लौट रहे था। थाना अवागढ़ के गांव सिकरारी के पास पहुंचे।

वही पर चालक को नींद की झपकी आ गई और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दयाशंकर की मौत हो गई। पांच अन्य लोगों के चोट आई है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिसे देखने गए थे आगरा, उनकी कुछ दिन पहले हुई थी शादी पोस्टमार्टम गृह पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि घायल आकाश आगरा में भर्ती है जिसे देखने ही वैन सवार सभी लोग गए थे। आकाश की कुछ दिन शादी हुई थी और मां के साथ बाइक से जा रहा था। इससे वह हादसे का शिकार हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।