Woman Lured by Facebook Friend Faces Assault and Attempted Murder दो युवकों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsWoman Lured by Facebook Friend Faces Assault and Attempted Murder

दो युवकों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

Fatehpur News - फॉलोअपदो युवकों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्जदो युवकों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्जदो युवकों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्जदो युवकों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्जदो य

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 20 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
दो युवकों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

हथगाम। फेसबुक से हुई दोस्ती को शादी तक अंजाम का झांसा देकर युवती को बुला लिया। दोस्त के साथ दुष्कर्म के छत से फेंककर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देवरिया के एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हथगाम के जाफरपुर निवासी संदीप रैदास से सात आठ माह पूर्व फोन से दोस्ती हुई थी और बातचीत शुरू हो गई थी। बीते शनिवार को संदीप ने बनारस बस स्टाप पहुंचकर मुझे फोन कर बुलाया और बहला फुसलाकर अपने घर ले जाने की बात कहते हुए रविवार की रात को अपने एक साथी को बाइक में बिठाकर घर ले जाने के बजाय पैगम्बरपुर व बन्दीपुर गाँव के बीच एक ट्यूबवेल कोठरी की छत पर ले गये।

जहां पर संदीप ने दुष्कर्म किया व उसके साथी महेश ने प्रयास किया तो धक्का मुक्की में छत से गिर गई। जिसके बाद दोनों मौके से भाग खड़े हुए। कुछ ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।