Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFree Sherbat Stall Organized by Dawate Islami India in Patti
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पिलाया शरबत
Pratapgarh-kunda News - पट्टी नगर में दावते इस्लामी इंडिया के तहत शरबत का स्टाल लगाया गया। मेन रोड पर लोगों ने राहगीरों को शरबत पिलाया। इस आयोजन में मुफ्ती मोहम्मद सरफराज और अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 20 May 2025 11:12 PM

- पट्टी। दावते इस्लामी इंडिया के बैनर तले जीएनआरएफ विभाग के अंतर्गत पट्टी नगर में मेन रोड पर मंगलवार को शरबत का स्टाल लगाया गया। इसमें शामिल लोगों ने राहगीरों को शरबत पिलाया। इसमें मुफ्ती मोहम्मद सरफराज, हाफिज मो. असरार, मो. शहजादे (जन्नू), मोहम्मद इरफान गोकुल, मो. कलीम, मो. खुशनूद, मो. अयान, मो. शैल, मो. हमज़ा, मो. अंशु, मो. आमिर, मो. आकिब, मो.नूर सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।