travel guide before planning summer vacation know the difference between current ticket and tatkal ticket गर्मियों की छुट्टी में ट्रेन से घूमने का है प्लान, जानें क्या है करंट और तत्काल टिकट के बीच फर्क
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलगर्मियों की छुट्टी में ट्रेन से घूमने का है प्लान, जानें क्या है करंट और तत्काल टिकट के बीच फर्क

गर्मियों की छुट्टी में ट्रेन से घूमने का है प्लान, जानें क्या है करंट और तत्काल टिकट के बीच फर्क

आजकल ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना किसी चैलेंज से कम नहीं है। ऐसे में लोग कई बार कंफर्म टिकट की जगह तत्काल टिकट ही खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप इन दोनों के बीच का फर्क जानते हैं? अगर नहीं तो पढ़ें ये खबर।

Manju MamgainTue, 20 May 2025 09:34 PM
1/8

ट्रेन की करंट और तत्काल टिकट के बीच क्या है फर्क

बच्चों की स्कूल की छुट्टियां पड़ चुकी हैं। ऐसे में लोगों ने अभी से घूमने का प्लान भी बना लिया होगा। ज्यादातर लोग लंबे सफर की दूरी तय करने के लिए बस या कार की जगह ट्रेन से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। जिसके लिए कई बार महीनों पहले ही ट्रेन की टिकट भी बुक कर ली जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मंजिल तक पहुंचने के लिए अगर उस समय ट्रेन की टिकट ना मिले, तो प्लान और मूड दोनों खराब हो जाते हैं। आजकल ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना किसी चैलेंज से कम नहीं है। ऐसे में लोग कई बार कंफर्म टिकट की जगह तत्काल टिकट ही खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप इन दोनों के बीच का फर्क जानते हैं? अगर नहीं तो पढ़ें ये खबर।

2/8

बुकिंग का समय

करंट टिकट ट्रेन के स्टेशन के काउंटर से ट्रेन छूटने से कुछ घंटे पहले या उसी दिन बुक किया जा सकता है। जबकि तत्काल टिकट ट्रेन के प्रस्थान से एक दिन पहले बुक किए जाते हैं। एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है।

3/8

उपलब्धता

करंट टिकट सीमित संख्या में उपलब्ध होते हैं और केवल स्टेशन के करंट काउंटर पर ही मिलते हैं। करंट टिकट की उपलब्धता ट्रेन के खाली सीटों पर निर्भर करती है। जबकि तत्काल टिकटों के लिए रेलवे द्वारा एक निश्चित कोटा निर्धारित किया जाता है, जो ऑनलाइन (IRCTC) और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक किया जा सकता है।

4/8

टिकट शुल्क

करंट टिकट का किराया सामान्य टिकट के समान होता है, लेकिन उपलब्धता कम होने के कारण जल्दी बिक जाते हैं। जबकि तत्काल टिकट पर अतिरिक्त तत्काल शुल्क लिया जाता है, जो सामान्य किराए से अधिक होता है। यह शुल्क क्लास और दूरी के आधार पर अलग-अलग होता है।

5/8

टिकट कैंसिल करने का तरीका

करंट टिकट को रद्द करने की सुविधा सीमित होती है, और रिफंड ट्रेन के स्टेशन छोड़ने से पहले ही मिलता है। जबकि तत्काल टिकट को रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता।

6/8

बुकिंग का उद्देश्य

करंट टिकट उन यात्रियों के लिए उपयुक्त है जो आखिरी समय में यात्रा की योजना बनाते हैं और स्टेशन पर उपलब्ध सीटों पर निर्भर होते हैं। जबकि तत्काल टिकट उन लोगों के लिए सही रहती है जो एक दिन पहले यात्रा की योजना बनाते हैं और तत्काल कोटे के तहत सीट पाना चाहते हैं।

7/8

बुकिंग का तरीका

करंट टिकट केवल रेलवे स्टेशन के करंट काउंटर से बुक किए जा सकते हैं। जबकि तत्काल टिकट ऑनलाइन (IRCTC वेबसाइट/ऐप) या रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से बुक किए जा सकते हैं।

8/8

सलाह

तत्काल टिकट बुक करने के लिए समय पर ऑनलाइन लॉगिन कर लें, ऐसा इसलिए क्योंकि ये जल्दी बिक जाते हैं। वहीं करंट टिकट के लिए स्टेशन पर जल्दी पहुंचें।