Tragic Road Accident Claims Life of Bittu Kumar Injures Three Others in Desari युवक का शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTragic Road Accident Claims Life of Bittu Kumar Injures Three Others in Desari

युवक का शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र युवक का शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहरामयुवक का शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहरामयुवक का शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहरामयुवक का शव घर पहुंचते ही गांव में मचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 20 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
युवक का शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के फटीकवारा निवासी सुधीर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार हाजीपुर महुआ रोड से जा रहा था कि सदर थाना क्षेत्र के बरई में एक स्कॉर्पियो चालक ने काफी तेज गति से जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही बिट्टू कुमार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे गाजीपुर निवासी परमजीत कुमार, देसरी निवासी मदन सिंह के पुत्री पूजा कुमारी और सुष्मा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सभी का इलाज चल रहा है। उधर घटना के बाद बिट्टू कुमार का शव पोस्टमार्टम करने के बाद जैसे ही फटिकवारा पहुंचा कि गांव में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीण शव का चेचर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सुधीर सिंह एकलौता पुत्र था बिट्टू मृतक बिट्टू कुमार सुधीर सिंह का एकलौता पुत्र था। वह एक भाई एक बहन में बड़ा था। देसरी में एक जांच घर में वह कार्य करता था। उसके पिता विशाखापटनम में रहकर मजदूरी करते है। बहन की शादी हो चुकी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सड़क दुघर्टना में दो जख्मी सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के बलुअर के पास बाईक, साईकिल की टक्कर में एक व्यक्ति और लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए यहां के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से चिकितसक ने गंभीर स्थिति देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया है। बताया गया है कि साईकिल सवार लड़की अरुण राय की पुत्री जब देसरी से कोचिंग से पढ़कर घर पानापुर लौटने के क्रम में सामने से देसरी की ओर तेज रफ्तार में आ रहा बाइक सवार मुकेश राय ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पानापुर के निवासी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।