First Meeting of Cheharakalan 20-Point Committee Focuses on Government Schemes चेहराकलां के ई-किसान भवन में हुई बीस सूत्री समिति की बैठक, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFirst Meeting of Cheharakalan 20-Point Committee Focuses on Government Schemes

चेहराकलां के ई-किसान भवन में हुई बीस सूत्री समिति की बैठक

चेहराकलां, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में मंगलवार को बीस सूत्री समिति चेहराकलां की पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा योजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से अंचल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 20 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
चेहराकलां के ई-किसान भवन में हुई बीस सूत्री समिति की बैठक

चेहराकलां, संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में मंगलवार को बीस सूत्री समिति चेहराकलां की पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा योजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से अंचल में परिमार्जन, दाखिल खारिज, समेत अन्य कार्यों को लेकर सवाल-जबाव किया गया। अध्यक्षता बीस सूत्री समिति अध्यक्ष उमेश भगत ने की। बैठक में सर्वप्रथम बीस सूत्री समिति के सदस्यों का परिचय हुआ। उपस्थित सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने बीस सूत्री के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। सदन में शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, कल्याण, सांख्यिकी, जीविका, आपूर्ति, बिजली, पीएचईडी आदि विभागों के प्रखंड पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

सदस्यों ने बारी-बारी से अंचल कार्यालय के क्रिया कलापों के प्रति असंतोष जाहिर किया। परिमार्जन, दाखिल खारिज, जमीन के रजिस्टर 2 में छेड़छाड़, एवं पेज हटाने का मामला सदन में उभारा गया। मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, अनील सिंह, सुभाष कुमार सोनी, नथुनी ठाकुर, अखिल, दुर्गा प्रसाद मेहता, बसंत सहनी, जयंत पासवान, मो. मजहरुल इस्लाम के अलावा प्रखंड प्रमुख प्रियंका राय, पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।