Pasi Community s Demands for Upliftment Presented to Union Minister Chirag Paswan पासी समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री से मिल सौंपा पत्र, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPasi Community s Demands for Upliftment Presented to Union Minister Chirag Paswan

पासी समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री से मिल सौंपा पत्र

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र पासी समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री से मिल सौंपा पत्रपासी समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री से मिल सौंपा पत्रपासी समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री से मिल सौंपा पत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 20 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
पासी समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री से मिल सौंपा पत्र

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र पासी समाज के प्रदेश मंत्री महेश कुमार चौधरी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर एक आवेदन दिया। आवेदन में पासी समाज के उत्थान के लिए विभिन्न मांगों से अवगत कराया। आवेदन में कहा कि ताड़ी एक नेचुरल जूस है इसे बंद करके बिहार के पासी मजबूर को पेट पर लात मारने का काम किया गया है। जो पासी समाज कहीं बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं ताड़ी पर से प्रतिबंध खत्म करने भी बात कही। साथ ही ताड़ी कृषि का दर्जा देने के बात कहा, ताड़ी उतारने के दौरान अगर ताड़ के पेड़ से गिर मृत्यु होती है तो उसे दुर्घटना के श्रेणी में रख कर विभाग के द्वारा पांच लाख का मुआवजा राशि देने का प्रावधान किया जाए।

दबंगों के द्वारा बिहार सरकार जमीन कब्जा है जो मुक्त करवाने की भी बात कही। उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कर उस पर खेल मैदान, छठ घाट, समुदाय भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, बनाने को भी मांग किया। सभी मांगों को लेकर मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।