बैंकिंग सेवाओं को लेकर बढ़ी जागरूकता
सीतामढ़ी में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ने नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं और डिजिटल लेन-देन के सुरक्षित तरीकों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में बैंक शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी से बचाव और...

सीतामढ़ी। नगर निगम क्षेत्र के रघुनाथपुरी मेहसौल में दी-सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा सोमवार को आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ने स्थानीय नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं और वित्तीय लेन-देन के सुरक्षित तरीके के बारे में जागरुक किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल बैंकिंग के उपयोग, धोखाधड़ी से बचाव और वित्तीय सुरक्षा को लेकर सही जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक शाखा प्रबंधक, रुपेश कुमार ने की, जिन्होंने उपस्थित लोगों को बैंकिंग लेन-देन, डिजिटल भुगतान और वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक बैंकिंग सेवाओं का सही इस्तेमाल कर लोग न केवल अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, बल्कि डिजिटल लेन-देन से जुड़े जोखिमों से भी बच सकते हैं।
कार्यक्रम में बैंक कर्मी मनीषा कुमारी और बाल किशोर सिंह ने विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी। इनमें बचत खाता, आवर्ती खाता, आरटीजीएस, एटीएम कार्ड, क्यूआर स्कैन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सेवाएं शामिल थीं। इन सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने नागरिकों को सही और सुरक्षित तरीके से वित्तीय लेन-देन करने की सलाह दी। अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाएं। हम इस प्रकार के कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।