पहली बार पूरे ₹9049 सस्ता हुआ तीन 50MP कैमरे, 16GB रैम और अंधेरे में चमकने वाला फोन
मिड-रेंज में शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर और स्टाइलिश डिज़ाइन वाला फोन चाहते हैं तो तुरंत उठा लें नथिंग फोन 2a प्लस पर मिलने वाली खास छूट का फायदा। यहां मिल रहा रहा पूरे 9049 रुपये सस्ता:
नथिंग ने हाल ही में अपनी नई फोन 3a सीरीज लॉन्च किया है, जिसके बाद से फोन की पहली सीरीज को सस्ते दाम में बेचा जा रहा है। लेकिन आज Nothing Phone 2a Plus को अमेजन की लिमिटेड टाइम डील 9000 रुपये से भी ज्यादा सस्ते में बेचा जा रहा है। अगर आप मिड-रेंज बजट में शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर और स्टाइलिश डिज़ाइन वाला फोन चाहते हैं, तो नथिंग फोन 2a प्लस पर मिलने वाली डील डील का तुरंत फायदा उठा लें। यह फोन अभी 20,000 रुपये से कम में बेचा जा रहा है।

Nothing Phone 2a Plus पर शानदार डील
नथिंग फोन 2a प्लस का बेस वेरिएंट पिछले साल 27,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। जो अभी अमेजन पर यह फोन 8049 रुपये के डिस्काउंट के बाद 19,950 रुपये में लिस्टेड है। बैंक ऑफर के साथ 1,000 की अतिरिक्त छूट मिलने पर 9049 रुपये इसकी कीमत घटकर 18,950 रुपये हो जाती है।
इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे खरीदारी और आसान हो जाती है। अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह डील मिड-बजट में प्रीमियम अनुभव चाहने वालों के लिए शानदार है।
Nothing Phone 2a Plus के प्रमुख फीचर्स
नथिंग फोन 2a प्लस में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है, जो शानदार विज़ुअल अनुभव प्रदान करती है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो चिपसेट द्वारा संचालित है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Samsung GN9 प्राइमरी सेंसर (OIS, EIS, और 10x डिजिटल ज़ूम के साथ) और 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP Samsung JN1 फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और मात्र 56 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।