Fighter plane flying over nepal border in Bihar talks panic amid high alert बिहार में नेपाल बॉर्डर पर फाइटर प्लेन उड़ने की चर्चा, हाई अलर्ट के बीच मचा हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFighter plane flying over nepal border in Bihar talks panic amid high alert

बिहार में नेपाल बॉर्डर पर फाइटर प्लेन उड़ने की चर्चा, हाई अलर्ट के बीच मचा हड़कंप

अररिया जिले में भारत-नेपाल सीमा पर फाइटर प्लेन उड़ने की चर्चा से हड़कंप मच गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर हाई अलर्ट है। बताया जा रहा है कि नेपाली सेना ने लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर उड़ाए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, फारबिसगंज (अररिया)Tue, 20 May 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में नेपाल बॉर्डर पर फाइटर प्लेन उड़ने की चर्चा, हाई अलर्ट के बीच मचा हड़कंप

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति है। इस बीच सोमवार को नेपाल सीमा के पास फाइटर जेट के उड़ने की चर्चा से लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया विभाग सतर्क हो गए। हालांकि इस घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है। भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल, एसएसबी 56वीं बटालियन के सेना नायक सुरेंद्र विक्रम ने भारत की सीमा पर किसी भी तरह के लड़ाकू विमान के उड़ाने भरने से इनकार किया गया। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

नेपाल से आई खबरों के मुताबिक, हरिहरपुर, ढल्केबर और महेंद्र नगर क्षेत्र में नेपाली सेना द्वारा सैन्य अभ्यास के दौरान फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर उड़ाए गए हैं। नेपाल के धनुषा जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी संजीव यादव ने बताया कि यह नेपाली सेना का नियमित सैन्य अभ्यास है और इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा सड़क कब होगी तैयार, 7 जिलों को जोड़ेगी;अवैध घुसपैठ पर लगेगा लगाम

सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर के बीच नेपाली सेना के प्रवक्ता सहायक सेनानी गौरव कुमार केसी ने पुष्टि करते हुए कहा कि सेना द्वारा विमान के माध्यम से प्रशिक्षण लिया जा रहा है। लेकिन सुरक्षा कारणों से इससे अधिक जानकारी देने से इनकार किया है।

नेपाल के विमान के रूट डेविएशन की चर्चा:

सूत्रों की मानें तो खराब मौसम को लेकर नेपाल की नियमित फ्लाइट सेवा द्वारा थोड़ा रूट डेविएशन को लेकर इस तरह का मामला सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी बताया कि विराटनगर एयरपोर्ट अररिया से सबसे नजदीक है। वहां से गुजरने वाले विमान पर सुरक्षा बलों की हमेशा नजर रहती है।