New Power Plants in Haldwani to Alleviate Electricity Crisis and Reduce Unannounced Cuts हल्द्वानी में तीन बिजलीघरों का निर्माण शुरू, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNew Power Plants in Haldwani to Alleviate Electricity Crisis and Reduce Unannounced Cuts

हल्द्वानी में तीन बिजलीघरों का निर्माण शुरू

हल्द्वानी में बिजली संकट से निपटने के लिए ऊर्जा निगम ने तीन नए बिजलीघरों का निर्माण शुरू किया है। 59.07 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इन बिजलीघरों से लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से राहत मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 20 May 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में तीन बिजलीघरों का निर्माण शुरू

हल्द्वानी। बिजली संकट से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऊर्जा निगम ने तीन नए बिजलीघर का निर्माण शुरू कर दिया है। 59.07 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे नए बिजलीघर बनने से लो वोल्टेज के साथ अघोषित बिजली कटौती से राहत मिलेगी। हल्द्वानी में लगातार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। बिजलीघर की क्षमता से अधिक कनेक्शन होने से आपूर्ति प्रभावित होती रहती है। सबसे अधिक परेशानी का सामना लोगों को गर्मी के मौसम में करना पड़ता है। मांग के अनुसार सप्लाई न होने से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। वहीं लोड बढ़ने पर ऊर्जा निगम को अघोषित कटौती का सहारा लेना पड़ता है।

इसके समाधान को विभाग ने नए बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था। वहीं से मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर आईटीआई डहरिया, हाइडिल परिसर और जयपुर पाडली में नए बिजलीघर का निर्माण शुरू कर दिया है। जल्द निर्माण कार्य पूरा कर इससे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। जिससे उपभोक्ताओं के घरों तक बेहतर सप्लाई पहुंचने की उम्मीद है। ऊर्जा निगम प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि नए बिजलीघर का निर्माण शुरू कर दिया है। जल्द ही यह काम करना शुरू कर देंगे। नए बिजलीघर से इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा आईटीआई बिजलीघर - जज फार्म, डहरिया, फार्म नंबर तीन, पीलीकोठी, जेकेपुरम, रौतेला कॉलोनी क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति मिलेगी। जयपुर पाडली बिजलीघर - लामाचौड़ खास, आनपुर नवाड़, कुरियागांव, फतेहपुर, बसानी को बिजली की सप्लाई की जाएगी। हाइडिल गेट बिजलीघर - मुखानी, दमुवाढूंगा, पनचक्की, जगदंबा नगर, लालडांठ क्षेत्र को नए बिजलीघर से जोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।