प्रोफेसर अली खान को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा; टॉप-5 न्यूज
हरियाणा पुलिस ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर महमूदाबाद को रविवार को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ 2 प्राथमिकी दर्ज की गईं और आरोप लगाया गया कि ऑपरेशन सिंदूर पर उनके पोस्ट ने देश की संप्रभुता को खतरे में डाला।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चार दिनों के सैन्य संघर्ष में भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार ने वहां के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर को प्रमोशन देते हुए फील्ड मार्शल बना दिया है। पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, शहबाज शरीफ सरकार ने आज एक कैबिनेट मीटिंग में इसका फैसला लिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गांदरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वह कश्मीरी पंडितों के लिए बेहद खास इस धार्मिक स्थल पर पहुंचे हैं। उनके इस दौरे को भाईचारे का संदेश देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोमवार को राहत नहीं मिली। सोनीपत की जिला अदालत ने मंगलवार को उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी। ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में प्रोफेसर को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर...
सीएम उमर ने खीर भवानी मंदिर में की पूजा, पहलगाम हमले के बाद भाईचारे का संदेश
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गांदरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वह कश्मीरी पंडितों के लिए बेहद खास इस धार्मिक स्थल पर पहुंचे हैं। उनके इस दौरे को भाईचारे का संदेश देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से धर्म पूछकर गोली मारी थी, उसे देखते हुए उमर अब्दुल्ला का खीर भवानी मंदिर जाना काफी अहम हो जाता है। पढ़ें पूरी खबर...
सावधान! भीषण गर्मी में बारिश की दस्तक, हफ्ते भर खूब बरसेंगे बदरा; IMD का अलर्ट
मौसम फिर बिगड़ने वाला है। अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 21 मई के आसपास अरब सागर में कर्नाटक तट के पास ऊपरी हवा का चक्रवाती सर्कुलेशन बन रहा है, जो 22 मई तक निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी के पास दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु में चक्रवाती परिसंचरण मौजूद हैं, जो मौसम को प्रभावित करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…
पहलगाम हमले में शामिल आतंकी अभी पकड़े नहीं गए, तो क्या हासिल हुआ: महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं तो इस सबसे क्या हासिल हुआ? न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में महबूबा ने कहा, 'हमने पहलगाम के बाद भी कई लोग खोए हैं। हमारे मकान तबाह हो गए, अरबों रुपयों की संपत्ति बर्बाद हो गई। पहलगाम हमले में शामिल आतंकी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं तो इस सबसे क्या हासिल हुआ?' पढ़ें पूरी खबर...
पाक के नाकाम सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर का प्रमोशन, बने फील्ड मार्शल; हारकर भी इनाम?
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चार दिनों के सैन्य संघर्ष में भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार ने वहां के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर को प्रमोशन देते हुए फील्ड मार्शल बना दिया है। पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, शहबाज शरीफ सरकार ने आज एक कैबिनेट मीटिंग में इसका फैसला लिया है। जनरल मुनीर का यह प्रमोशन ऐसे वक्त पर हुआ है, जब पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने के मुद्दे पर भारत की कार्रवाई पर पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है। पढ़ें पूरी खबर…