Bihar to prepare players for Olympics Khel Gaon build in 8 cities tenders issued Saharsa Purnia ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार करेगा बिहार, 8 शहरों में बन रहे खेल गांव; दो जगह निकला टेंडर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar to prepare players for Olympics Khel Gaon build in 8 cities tenders issued Saharsa Purnia

ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार करेगा बिहार, 8 शहरों में बन रहे खेल गांव; दो जगह निकला टेंडर

बिहार के 8 शहरों में जल्द ही खेल गांव का निर्माण शुरू होने वाला है। सहरसा और पूर्णिया में टेंडर भी निकल चुके हैं। वहीं, अन्य जगहों पर जमीन चिह्नित कर दी गई है। खेल गांव में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, ब्रजेश, पटनाTue, 20 May 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार करेगा बिहार, 8 शहरों में बन रहे खेल गांव; दो जगह निकला टेंडर

बिहार जल्द ही ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार करेगा। इसके लिए 8 शहरों में खेल गांव का निर्माण जल्द होने वाला है। प्रमंडलीय मुख्यालयों में जमीन चिह्नित कर ली गई है। दो प्रमंडल सहरसा और पूर्णिया में टेंडर जारी कर दिया गया है। यहां जल्द ही निर्माण शुरू होगा। लक्ष्य है कि इन दोनों जगहों पर खेल गांव का निर्माण 2025 अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। मुजफ्फरपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन खेल गांव के लिए चिह्नित की गई है। भागलपुर में तिलका मांझी विश्वविद्यालय की जमीन चिह्नित की गई है। इन दोनों संस्थानों से भूमि हस्तांतरण को लेकर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेने की प्रक्रिया चल रही है। एनओसी मिलते ही, यहां खेल गांव निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

वहीं, छपरा में जो जमीन चिह्नित की गई थी, वह उपयुक्त नहीं पाई गई है। वहां, नए सिरे से जमीन की तलाश जिला प्रशासन कर रहा है। इसी तरह गया और मुंगेर में भी जमीन चिह्नित हो गई है और आगे की कार्रवाई चल रही है।

राज्य के सभी 9 प्रमंडलों में खेल गांव का निर्माण होना है। पटना में 100 एकड़ तथा अन्य जगहों पर उपलब्ध भूमि के अनुसार 15 से 20 एकड़ में खेल गांव बनेंगे। राज्य में खेल सुविधाओं का विकास तथा ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार करने को लेकर व्यापक स्तर पर सरकार काम कर रही है। इसी क्रम में राज्य के हर प्रमंडल में खेल गांव विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम : पिच निर्माण को महाराष्ट्र से लाल, तो मोकामा से मंगाई गयी काली मिट्टी

खेल गांव में एथलेटिक्स के ट्रैक समेत हर तरह की सुविधा होगी। इसके अलावा फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैंडमिंटन, बॉस्केट बॉल, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों के लिए सुविधाओं का इंतजाम होगा। यहां खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों आदि के ठहरने का भी बेहतर इंतजाम किया जाएगा। दरभंगा में भी जमीन मिल गयी है। इसके हस्तांतरण की कार्रवाई चल रही है।

पटना में बनेगा सबसे बड़ा खेल गांव, पुनपुन में प्लान

सबसे बड़ा खेल गांव पटना में 100 एकड़ में बनेगा। इसके लिए पुनपुन में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिला प्रशासन को इसके लिए अधियाचना भेजी जा रही है। पहले चरण के लिए राशि भी स्वीकृत कर ली गई है। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि कोई खास डिजाइन पर काम नहीं हो रहा है। हर जगह खेल की मांग के अनुसार परिसर की डिजाइन बनेगी। भवन निर्माण विभाग प्रस्तुतिकरण से डिजाइन आदि की जानकारी देगा, जिस पर अनुमति प्राप्त करने के बाद ही खेल गांव का निर्माण शुरू होगा।