राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम : पिच निर्माण को महाराष्ट्र से लाल, तो मोकामा से मंगाई गयी काली मिट्टी
राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम : पिच निर्माण को महाराष्ट्र से लाल, तो मोकामा से मंगाई गयी काली मिट्टीराजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम : पिच निर्माण को महाराष्ट्र से लाल, तो मोकामा से मंगाई...

राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम : पिच निर्माण को महाराष्ट्र से लाल, तो मोकामा से मंगाई गयी काली मिट्टी बनाए जा रहे 13 क्रिकेट पिचों पर घास लगाने का भी काम शुरू बरसात का पानी की निकासी को बनाया जा रहा अण्डरपास ड्रेनेज दर्शकों के बैठने के लिए बनायी जा रही 6 मंजिला दो बिल्डिंग तेजी से आकार ले रहा पूर्वोत्तर भारत का अनोखा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम फोटो : राजगीर क्रिकेट01 : निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का पिच। राजगीर क्रिकेट02 : निर्माणाधीन राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। राजगीर (नालंदा), निज संवाददाता। राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पूर्वोत्तर भारत का अपने तरीके का अनोखा होगा।
इसके पिच के निर्माण के लिए महाराष्ट्र से लाल, तो मोकामा से काली मिट्टी मंगायी गयी है। ताकि, खेलने के दौरान खिलाड़ियों को फिसलन अथवा कीचड़ का सामना न करना पड़े। स्टेडियम में बनाये जा रहे 13 क्रिकेट पिचों पर घास लगाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हर हाल में सितंबर-अक्टूबर से इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने लायक बना दिया जाएगा। बरसात का पानी की निकासी के लिए अण्डरपास ड्रेनेज बनाया जा रहा है। वहीं, दर्शकों के बैठने के लिए छह मंजिला दो बिल्डिंग बनायी जा रही है। कुल मिलाकर कहा जाये तो सूबे का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तेजी से प्रस्तावित आकार लेने लगा है। स्टेडियम की दर्शक गैलरी सहित पवेलियन के अलावा आउटफील्ड और पिच निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पिच विश्व स्तरीय : भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि आउटफील्ड अर्थात क्रिकेट ग्राउंड व पिच पर अभी खास तौर पर काम चल रहा है। इस स्टेडियम का पिच विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण से लैस होगा। स्टेडियम में क्रिकेट खेल के लिए कुल 13 पिचों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से छह विशेष तौर पर तैयार किए जा रहे पिच के लिए महाराष्ट्र की लाल मिट्टी लायी गयी है। जबकि, शेष सात पिच के लिए बिहार के मोकामा की काली मिट्टी मंगवायी गयी है। बंगाल से हरी घास : वहीं पिच पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की गुणवत्ता बनाए रखने को लेकर सभी पिचों पर पश्चिम बंगाल से लायी गयू विशेष प्रकार की घास (ग्रीन ग्रास) लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे क्रिकेट खिलाड़ियों को मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। यह घास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर लगाये जाने के लइए उच्च गुणवत्ता की मानी जाती है। यह काफी मुलायम पतली और प्राकृतिक होगी। विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना : उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम को विश्व स्तरीय आधारभूत संरचनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। इसका काम अभी लगभग 65 फीसदी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा जनरल स्टैंड ईस्ट, जनरल स्टैंड वेस्ट तथा जी-प्लस फाइव रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानकों के अनुरूप स्टेडियम में मेन पवेलियन की संरचना का कार्य पूरा कर लिया गया है। अभी फिनिशिंग यानि ब्रिक वर्क, प्लास्टर, पुट्टी, वायरिंग इत्यादि का काम तेजी से चल रहा है। 40 हजार दर्शक बैठक सकेंगे: लगभग 350 करोड़ से निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब तेजी से अपना आकार ले रहा है। इसमें क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 72 हजार 843 वर्गमीटर भूखण्ड पर किया जा रहा है। इस स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन, कोच और मैनेजर के बैठने की विशिष्ट व्यवस्था, वीवीआईपी अतिथियों के लिए विशेष स्टैंड शामिल होगा। मैदान में जल निकासी के लिए पूरे ग्राउंड में परफोरेटेड पाइप और ग्रेवुल बिछाया जा रहा है। बरसात के पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। 4 विशाल गेट : राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री-एग्जिट यानि प्रवेश और निकास के लिए चार विशाल गेट बनाये जा रहे हैं। इनमें पहला क्रिकेट खिलाड़ियों लिए होगा। जबकि, दूसरा वीवीआईपी एंड वीआईपी, तो वहीं तीसरा और चौथा दर्शकों के स्वागत के लिए होंगे। स्टेडियम के पास में गाड़ियों के लिए बड़ा--सा पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है। इसके अलावा दर्शकों की सुविधा के लिए कैफेटेरिया, पेयजल और शौचालय भी होंगे। इस स्टेडियम में केवल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन ही नहीं होगा, बल्कि घरेलू क्रिकेट और बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।