बच्चों को बचाने में डूबे, पिता का शव बरामद
लालगंज। संवाद सूत्र बीते सोमवार को गंडक नदी के बलहा घाट पर स्नान के दौरान बच्चों को बचाने में डूबे पिता का शव मगंलवार को घटारो रामबाग घाट के पास एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। शाले की शादी में अपने...

लालगंज। संवाद सूत्र बीते सोमवार को गंडक नदी के बलहा घाट पर स्नान के दौरान बच्चों को बचाने में डूबे पिता का शव मगंलवार को घटारो रामबाग घाट के पास एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। शाले की शादी में अपने ससुराल आए छितरौली गांव के संजय सहनी उम्र 30 वर्ष की मौत सोमवार को गंडक नदी में स्नान कर रहे अपने बच्चों को डूबने से बचाने के दौरान हो गई थी। जिस घर में जश्न का माहौल था,वह मातम में बदल गया था। सोमवार को भी डूबे युवक की तलाश की गई थी। पर शव बरामद नहीं हुआ था। मंगलवार शव की तालाशी के क्रम में घटारो रामबाग घाट के पास बरामद किया।
जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।. लालगंज-02-सोमवार को गंडक नदी में डूबे युवक का शव मिलने पर जुटी भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।