Block-Level Meeting Addresses Local Issues and Concerns जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद खोला गया मनरेगा कार्यालय का ताला, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBlock-Level Meeting Addresses Local Issues and Concerns

जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद खोला गया मनरेगा कार्यालय का ताला

मेहन्दीया, एक संवाददाता जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जेई के पद जो कलेर में खाली है। इसपर फिलहाल किसी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को प्रभार दिया जाय।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 20 May 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद खोला गया मनरेगा कार्यालय का ताला

मेहन्दीया, एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोहमद सिराज ने की। बैठक में प्रखंड स्तरीय कई समस्याओं पर चर्चा की गई एवं कई प्रस्ताव पास किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जेई के पद जो कलेर में खाली है। इसपर फिलहाल किसी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को प्रभार दिया जाय। प्रतिनिधियों ने जेई तथा पीटीए द्वारा प्राक्कलन बनाने तथा मापी पुस्तिका को लेकर खुलेआम पैसा लेने का भी आरोप लगाया गया। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर मनरेगा पर कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रखंड के सभी पंचायत में मनरेगा का कार्य नहीं करने का संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया।

इन समस्याओं को वरीय अधिकारियों से अवगत कराने के लिए 11 लोगों की कमेटी का भी गठन किया गया। वहीं प्रमुख की अध्यक्षता में सदस्यों ने ताला को खोल दिया। बैठक में प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड आदि उपस्थित थे। बैठक को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में काफी गहमागहमी रही। प्रखण्ड के कोई अधिकारी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक के बाद मनरेगा कार्यालय में लगे ताले को तो खोल दिया गया, लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के बीच खींचतान बरकरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।