बेमौसम बरसात से जगह-जगह जलजमाव से स्थिति बदहाल
दरभंगा में हाल ही में हुई झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हुई है। सुपौल बाजार में विद्यालय परिसरों में जलभराव से शिक्षकों और विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना...

दरभंगा/बिरौल, हिटी। गत सोमवार की रात शहरी क्षेत्र समेत जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अभी एक सप्ताह तक जिले में बारिश होने का अनुमान लगाया है। हालांकि बेमौसम बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव भी हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। झमाझम बारिश से सुपौल बाजार की स्थिति नारकीय हो गयी है। सबसे खराब स्थिति सुपौल बाजार हाटगाछी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल एवं मध्य विद्यालय शेखपुरा (उर्दू) की है।
इन दोनों विद्यालय परिसरों में जलजमाव से शिक्षकों व विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है। विगत सोमवार एवं मंगलवार को हुई बारिश से विद्यालय परिसर झील में तब्दील हो गये हैं। बदबूदार पानी से लोगों का दम घुटने लगा है। विद्यालय आने-जाने वाले शिक्षक व बच्चे गंदे पानी में गिरते रहते हैं। एक-दो दिन और बारिश होने पर गंदा व बदबूदार पानी वर्ग कक्ष में भी प्रवेश कर जाएगा। ऐसे में पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो जाएगा। बताया जाता है कि विद्यालय परिसर नीचा है। इससे पूरे बाजार इलाके के नाले से गंदा पानी स्कूल तक पहुंच जाता है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से बिन बरसात के भी विद्यालय परिसर में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जलजमाव से जहां शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है, वहीं बच्चे भी विद्यालय आने से कतराने लगे हैं। शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय परिसर की स्थिति नारकीय बनी हुई है। परिसर में जलजमाव रहने से शौचालय में भी पानी भर गया है। इससे बच्चों व शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एचएम ललित कुमार ठाकुर ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से दिनानुदिन परिसर का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। जलनिकासी की मांग अधिकारियों से कई बार की गयी है, पर समस्या जस की तस है। खरीफ फसल की बुआई की तैयारी शुरू बेनीपुर। अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। खेत में अच्छी नमी आने से खरीफ फसलों के बीज बोने की तैयारी में किसान जुट गए हैं। मरुआ, मक्का, मूंग आदि फसलों को लाभ हुआ है। आम, कटहल व लीची को भी फायदा हुआ है। किसान रमाकांत यादव, लाल बिहारी यादव, विक्रम झा, शंकर झा आदि ने बताया कि बारिश होने से किसानों को काफी लाभ मिला है। कम पानी दे रहे चापाकल में भी पानी की मात्रा बढ़ी है। किसान खरीफ फसल की बुवाई के लिए खेतों में बीज गिराने की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि सड़कों पर कई जगहों पर जलजमाव एवं कीचड़ होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।