सिंदूर कप : मीडिया एकादश ने स्कूल एसोसिएशन को हराया
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा-धनेई में मीडिया एकादश

महराजगंज, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा-धनेई में मीडिया एकादश व महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन (एमडीएसए) के बीच मैत्री मैच का आयोजन हुआ। रोमांच से भरे इस मुकाबले में मीडिया एकादश की टीम ने एमडीएसए के खिलाड़ियों को आल आउट कर सिंदूर कप पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने सदभावना मैच में शामिल दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। महराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विन्ध्यवासिनी सिंह की देखरेख में आयोजित मैत्री मैच में मीडिया एकादश टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
मीडिया एकादश के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी व मनोज त्रिपाठी ने टीम को ठोस शुरुआत दिया। पहला विकेट 23 रन के स्कोर पर गिरा। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सच्चिदानंद आजाद एमडीएसए के गेंदबाज दुर्गेश सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए। विकेट कीपर अजय रामचंद्रन ने शानदार विकेट के पीछे शानदार कैप लपक आजाद मिश्रा को बिना खाता खोले पैवेलियन वापस भेज दिया। विवेक जायसवाल ने 26 गेंद पर 34 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे। प्रशासन एकादश के खिलाफ मैच आफ द मैच रहे अनुज शुक्ला ने एमडीएसए के खिलाफ अपना लय बरकरार रखा। 282 के स्ट्राइक रेट से महज 11 बाल पर तीन छक्का व दो चौका की मदद से 31 रन की आतिशी पारी खेल रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे। बृजेश गुप्ता ने 15 बाल पर 12 रन, आशीष शुक्ला ने सात बाल पर सात रन, सुधेश त्रिपाठी ने दो बाल पर आठ रन ठोकर स्कोर को 15 ओवर में 136 पर पहुंचा दिया। एमडीएसए के गेंदबाजों ने अतिरिक्त तीस रन दिया। मीडिया एकादश के कप्तान अमित त्रिपाठी एक रन बनाकर रन आउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीएसए की टीम पन्द्रह ओवर में 108 रन बनाकर आल आउट हो गई। दुर्गेश सिंह ने नौ बाल पर दो छक्का व दो चौका जड़ सर्वाधिक 24 रन बनाया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार विवेक जायसवाल को दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।