झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, घरेलू सामान व नगदी जली
Badaun News - मंगलवार सुबह अहमद नगर बछौरा में एक झोपड़ी में आग लग गई। आग से घर का सारा सामान और 12,000 रुपये नगद जल गए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने समय रहते आसपास की झोपड़ियों को बचा लिया। घटना के कारण...

क्षेत्र में मंगलवार सुबह झोपड़ीनुमा एक मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आकर घर में रखा सारा सामान और नगदी जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने समय रहते आसपास की झोपड़ियों को बचा लिया। घटना थाना क्षेत्र के गांव अहमद नगर बछौरा की है। जहां सुबह करीब सात बजे विनोद पुत्र राधेश्याम की झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। विनोद पिछले चार वर्षों से पत्नी और चार बच्चों के साथ गांव में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक ग्रामीण चीखपुकार सुनकर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े, अन्य घरेलू सामान और करीब 12 हजार रुपये नगद जल गये।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। ग्राम प्रधान व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।