Flooded Roads Cause Trouble for Villagers in Chainpur सड़क पर जल जमाव से परेशानी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFlooded Roads Cause Trouble for Villagers in Chainpur

सड़क पर जल जमाव से परेशानी

चैनपुर स्थित नयी काली स्थान के रास्ते में जल जमाव होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरइओ द्वारा 5 वर्ष पूर्व बनाई गई सड़क अब जर्जर हो गई है। भारी बारिश में जल जमाव की समस्या बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 21 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर जल जमाव से परेशानी

कहरा, एक संवाददाता। चैनपुर स्थित नयी काली स्थान के रास्ते गांव की ओर जानेवाली मुख्य मार्ग में सड़क पर जल जमाव होने से इस रास्ते गांव की ओर पैदल आने जाने बाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आरइओ द्वारा 5 वर्ष पूर्व इस रास्ते एन एच 107 से आदि काली स्थान तक सड़क बनाया गया था। यह बतादें कि एन एच 107 से गांव की ओर जाने वाली मुख्य मार्गो में यह एक है। इस रास्ते प्रत्येक दिन सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण आते - जाते हैं। इसके बावजूद सड़क जर्जर रहने के कारण मामुली बारिश होने के बाद भी नयी काली स्थान से थोड़ा पश्चिम इस मार्ग मे काफी लम्बाई में सड़क पर जलजमाव हो जाता है।

भारी बारिश होने के यहां एक फीट की ऊंचा जल जमाव होने के कारण कई ग्रामीण घुमावदार रास्ते से आते - जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस जर्जर हुए मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग विभागीय वरीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।