किराये के मकान में रह रहे युवक ने की खुदकुशी
बैसा, एक संवाददाता। रौटा थानाक्षेत्र के पंदरपुर बालुटोला गांव में किराए के एक मकान में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार की देर रात

बैसा, एक संवाददाता। रौटा थानाक्षेत्र के पंदरपुर बालुटोला गांव में किराए के एक मकान में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है। युवक पूर्णिया सदर थानाक्षेत्र के नया टोला लखनझरी निवासी सादिक शाह था। इस संबंध में मृतक के पिता कमरुद्दीन ने पुलिस को फर्द ब्यान में बताया है कि उसका पुत्र चार साल पहले अपनी मर्जी से रौटा थाना क्षेत्र के पंदरपुर निवासी स्व. सैरोउद्दीन की पुत्री शबनम खातून से प्रेम विवाह किया था। जिसके कारण परिवार के सभी लोग इस शादी के खिलाफ थे। हालांकि शादी के बाद दोनों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया पर दो साल से दोनों रौटा थाना क्षेत्र के पंदरपुर बालुटोला में किराए के एक मकान में रहने लगे।
बीच-बीच पुत्र घर पर आता था पर केवल एक दिन रुकता था। इसी बीच उसकी पत्नी का रौटा के एक युवक से अफेयर चलने लगा। इस पर पुत्र के समझाने पर उसका प्रेमी जान से मारने की धमकी देता है। अक्सर बहू से मिलने उसका प्रेमी पहुंच जाता था। बीते सोमवार की शाम लखनउ में रहने वाले छोटे पुत्र शाबीर शाह ने फोन कर कर इस घटना की जानकारी दी। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर रौटा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या फांसी लगाकर आत्महत्या की बात नजर आ रही है। एफएससीएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। साक्ष्य के तौर पर घटनास्थल से कई सामान को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।